फोटो गैलरी

Hindi News general insurance premium set to go up from april 1

जेब पर बोझ: एक अप्रैल से महंगा होगा कार, बाइक और हेल्थ इंश्योरेंस

1 अप्रैल से कार, बाइक और हेल्थ का इंश्‍योरेंस प्रीमियम महंगा हो जाएगा। इंश्योरेंस रेग्युलेट्री एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (इरडा) ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। इससे पहले इरडा ने थर्ड पार्टी इन्श्योरेंस...


जेब पर बोझ: एक अप्रैल से महंगा होगा कार, बाइक और हेल्थ इंश्योरेंस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Mar 2017 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

1 अप्रैल से कार, बाइक और हेल्थ का इंश्‍योरेंस प्रीमियम महंगा हो जाएगा। इंश्योरेंस रेग्युलेट्री एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (इरडा) ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। इससे पहले इरडा ने थर्ड पार्टी इन्श्योरेंस का प्रीमियम रेट बढ़ाने को हरी झंडी दे दी थी। इस फैसले के बाद बीमा प्रीमियम की राशि में मौजूदा दरों में पांच फीसदी की बढ़ोत्तरी या कटौती की जा सकती है। 

इरडा का कहना है कि बीमा एजेंटों का कमीशन बढ़ जाएगा और इसके साथ ही उनको रिवार्ड भी मिलेगा। इसके अलावा एजेंट्स को अच्छा काम करके दें उनको कंपनी की तरफ से अलग से प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

काम की बात: आधार कार्ड से नहीं जोड़ा मोबाइल नंबर तो हो जाएंगे बंद

इरडा का कहना है कि बीमा कंपनियों को यह भी सर्टिफिकेट देना होगा कि जो पॉलिसी पहले बिक चुकी है, उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया जाएगा। इतना ही नहीं सर्टिफिकेट में यह भी बताना होगा कि प्रीमियम रेट इस तरह का कोई बदलाव नहीं होगा जिससे पॉलिसी लेने वाले को नुकसान हो। 

इरडा ने कंपनियों से कहा है कि वो इस हिसाब से भी प्रीमियम का रेट अपने हिसाब से तय कर सकेंगे।

4990 के इस फोन में चला सकेंगे 2 whatsapp, 22 भाषाओं को करता है सपोर्ट

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें