फोटो गैलरी

Hindi News amazon launches lighter thinner ebook reader at rs 5999

अमेजन ने पेश किया हल्का ईबुक रीडर किंडल

अमेजन ने अपने ईबुक रीडर किंडल का अपडेट वर्जन पेश किया है। नया किंडल ज्यादा स्टोरेज और नए फीचर से लैस है। भारत में इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। इसकी प्रीबुकिंग शुरू हो गई है। 7 जुलाई से इसकी...

अमेजन ने पेश किया हल्का ईबुक रीडर किंडल
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Jun 2016 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेजन ने अपने ईबुक रीडर किंडल का अपडेट वर्जन पेश किया है। नया किंडल ज्यादा स्टोरेज और नए फीचर से लैस है। भारत में इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। इसकी प्रीबुकिंग शुरू हो गई है। 7 जुलाई से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। किंडल पर आसानी से ईबुक पढ़ी जा सकती हैं। अमेजन के मुताबिक स्मार्टफोन और टैबलेट के मुकाबले इसका फायदा यह है कि किंडल हर सेटिंग में ग्लेयर को कम कर देता है। इसका वजन 161 ग्राम और डिस्प्ले 6 इंच की है।  इसकी मदद से यूजर किसी भी ऑनलाइन किताब के नोट्स और हाइलाइट्स को ईमेल के जरिए भेज सकेंगे। इसमें ब्लूटूथ ऑडियो डिवाइस भी दिया गया है जो दृष्टिहीन यूजर के काम आएगा। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें