फोटो गैलरी

Hindi Newsजैनामोड़ में दो दिवसीय राज्य स्तरीय मार्सल आर्टस सेमीनार का उदघाटन

जैनामोड़ में दो दिवसीय राज्य स्तरीय मार्सल आर्टस सेमीनार का उदघाटन

एशियन मार्शल आर्टस फेडरेशन झारखंड की ओर से एक माई से चल रही समर कैप के ग्रेडिंग को लेकर दो दिवसीय सेमीनार का उदघाटन शनिवार को बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने किया। सेमीनार के मुख्य अतिथि ग्राण्ड...

जैनामोड़ में दो दिवसीय राज्य स्तरीय मार्सल आर्टस सेमीनार का उदघाटन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 28 May 2017 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

एशियन मार्शल आर्टस फेडरेशन झारखंड की ओर से एक माई से चल रही समर कैप के ग्रेडिंग को लेकर दो दिवसीय सेमीनार का उदघाटन शनिवार को बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने किया। सेमीनार के मुख्य अतिथि ग्राण्ड मास्टर सह् भारत गौरव पुरूस्कृत डा़रवि लालवानी व विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी डा़ सीके ठाकुर मुख्य रूप से शामिल थे। उद्घाटनकर्ता श्री बाटुल ने कहा कि राष्ट्र सम्मानित डा़ लालवानी जैसे प्रशिक्षक से मार्शल आर्टस का प्रशिक्षण झारखंड के युवाओ का मिल रहा है। यह गौरव की बात है। इनके कला से व बच्चें युवा राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन करेगे। उन्होने हर संभव फेडरेशन का मदद करने का आश्वासन दिया।

मुख्य अतिथि डा़ लालवानी ने अपने संबोधन में कहा कि मार्सल आर्टस से शारीरिक, मानसिक व बौद्घिक विकास होता है। जिस कारण पुरे देश में मार्शल आर्टस के प्रशिक्षण से युवा को जोड रही है। मार्सल आर्टस सिखने से युवक व युवती निडर होकर आत्म रक्षा कर सकते है।उन्होने कहा कि द्वितीय अंतराष्ट्रीय मार्सल आर्टस गैम में तृतीय स्थान प्राप्त कर कास्य पादक प्राप्त कर राज्य व देश का नाम रोशन किया है। शनिवार को सेमीनार के तहत आठ बच्चो ने श्री लालवानी के हाथों से ब्लैक बेल्ट प्राप्त किया। जिसमें पूजा कुमारी, अंजली कुमारी, मीना कुमारी, राजकुमार विश्वकर्मा, दिलीप महतो, सुरज वर्मा, पंकज कुमार, शहनवाज आलम शामिल है। सेमीनार में धनबाद, जमशेदपुर, पटना, व बोकारो जिले के लगभग दो सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें