फोटो गैलरी

Hindi Newsरामनवमी को लेकर 21 लाइसेंसी अखाड़ों के जुलूस का रूट चार्ट तय

रामनवमी को लेकर 21 लाइसेंसी अखाड़ों के जुलूस का रूट चार्ट तय

बोकारो प्रतिनिधिरामनवमी को लेकर पिछले अनुभव को देखते हुए बोकारो पुलिस ने सुरक्षा की तमाम तैयारी पूरी कर ली है। चास अनुमंडल क्षेत्र के चास-चंदनकियारी में कुल 15 लाइसेंसी व नगर क्षेत्र के छह लाइसेंसी...

रामनवमी को लेकर 21 लाइसेंसी अखाड़ों के जुलूस का रूट चार्ट तय
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 25 Mar 2017 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बोकारो प्रतिनिधिरामनवमी को लेकर पिछले अनुभव को देखते हुए बोकारो पुलिस ने सुरक्षा की तमाम तैयारी पूरी कर ली है। चास अनुमंडल क्षेत्र के चास-चंदनकियारी में कुल 15 लाइसेंसी व नगर क्षेत्र के छह लाइसेंसी आखाड़ों से निकलने वाले जुलूस का रूट चार्ट तय कर लिया गया है। किसी भी लाइसेंसधारी ने रूट परिवर्तन से संबंधित आवेदन नहीं दिया है। इसे देखते हुए रूट के साथ लाइसेंस नवीनीकरण कर रूट चार्ट का अनुपालन करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। चास अनुमंडलाधिकारी मेनका कुमारी ने यह जानकारी दी है। रामनवमी पर निकलने वाली जुलूस निर्धारित रूट पर मुवमेंट करेगी। जुलूस को रूट से भटकाव रोका जाएगा। जुलूस के पूरे रूट पर ड्रोन कैमरों का पहरा होगा। पुलिस मुख्यालय से चार ड्रोन कैमरों के साथ दो हजार अतिरिक्त सशस्त्र बल की मांग की गई है। एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने मांग पर सहमति जता दी है। मुख्यालय के अलावे जिला बल, एसआईएसएफ, जैप, सैट, महिला बटालियन, होमगार्ड के लगभग चार हजार जवानों व अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होगी। 20 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। थानेदारों ने अपने क्षेत्र में अवांछित तत्वों के खिलाफ निषेधाज्ञा की धारा 107 की कार्रवाई संबंधित एसडीओ के माध्यम से शुरू कर दी है। वर्ष 2016 में सूचना तंत्र की विफलता के कारण रामनवमी के दौरान उपद्रव हुआ। शांति बहाली के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा। उससे सीख लेते हुए एसपी ने इस बार खुफिया विंग को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है। स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर से सूचनाओं का आदान प्रदान करें। ताकि किसी भी साजिश को समय रहते विफल किया जा सके। वाट्सएप और फेसबुक पर बोकारो पुलिस की खास नजर होगी। इसके लिए एसपी ने अपने टेक्नीकल विंग को अलर्ट कर दिया है। हर वाट्सएप ग्रुप में एसपी स्वयं जुड़ेंगे। सोशल साइट्स के जरिये तनाव भड़काने वाले तत्वों को पकड़कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पिछली रामनवमी पर उत्पन्न तनाव को भड़काने में सोशल साइट्स का अहम भूमिका थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें