फोटो गैलरी

Hindi Newsबोकारो में न्यायिक कर्मियों के लिए बनेगा 250 फ्लैट का आवासीय कॉलोनी

बोकारो में न्यायिक कर्मियों के लिए बनेगा 250 फ्लैट का आवासीय कॉलोनी

सिविल कोर्ट में कार्यरत कर्मियों के लिए बोकारो में 250 फ्लैट के अत्याधुनिक आवासीय कॉलोनी का निर्माण कराया जाएगा। प्रधान जिला जज संजय प्रसाद ने बीएसएल प्रबंधन से 3 एकड़ जमीन चिन्हित कर आवंटित करने की...

बोकारो में न्यायिक कर्मियों के लिए बनेगा 250 फ्लैट का आवासीय कॉलोनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 25 May 2017 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

सिविल कोर्ट में कार्यरत कर्मियों के लिए बोकारो में 250 फ्लैट के अत्याधुनिक आवासीय कॉलोनी का निर्माण कराया जाएगा। प्रधान जिला जज संजय प्रसाद ने बीएसएल प्रबंधन से 3 एकड़ जमीन चिन्हित कर आवंटित करने की मांग की है। बीएसएल प्रबंधन से जमीन हस्तांतरित होते ही सिविल कोर्ट के कर्मियों के लिए आवासीय कॉलोनी बनाने के दिशा में आगे की कार्यवाही शुरु कर दी जाएगी। बीएसएल प्रबंधन से सिविल कोर्ट के कर्मियों के लिए 80 से 100 आवास आवंटित करने की भी मांग की गई है। लेकिन यह मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है। जमीन समेत बीएसएल के खाली आवास को सिविल कोर्ट के पुल में आवंटित करने की मांग लगभग डेढ़ वर्ष पुरानी है। इसके लिए तत्कालीन सीईओ और जीएम टीए को लगातार पत्राचार किया गया। लेकिन मामले में जीएम टीए ने उदासिन रवैया अपनाया। जीएम टीए के उदासिन रवैया के कारण बोकारो सिविल कोर्ट के कर्मचारी आवासीय समस्या से जुझने को मजबुर हैं। समस्या के निदान के लिए जिला जज ने बुधवार को सेल चेयरमैन, बीएसएल सीईओ, जीएम टीए को पत्र लिखकर ध्यानाकृष्ट कराया है। सेल प्रबंधन उदासिन रवैया छोड़ कर सिविल कोर्ट बोकारो को जमीन आवंटित कर देता है, तो आवासीय कॉलोनी का निर्माण प्रारंभ हो पाएगा। वहीं बीएसएल के आवंटित आवास से सिविल कोर्ट कर्मी की आवासीय समस्या दूर हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें