फोटो गैलरी

Hindi News20 सूत्री की बैठक में शौचालय निर्माण की जांच कराने की मांग उठी

20 सूत्री की बैठक में शौचालय निर्माण की जांच कराने की मांग उठी

पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड 20 सूत्री समिति की एक बैठक प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई। बैठक में बारी-बारी से पूर्व में लिये गये प्रस्तावों...

20 सूत्री की बैठक में शौचालय निर्माण की जांच कराने की मांग उठी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 27 May 2017 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड 20 सूत्री समिति की एक बैठक प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई। बैठक में बारी-बारी से पूर्व में लिये गये प्रस्तावों की जानकारी उपस्थित विभाग के पदाधिकारियों से ली। बैठक में सर्वप्रथम चलकरी पंचायत में कमल क्लब के गठन में हो रही परेशानियों के बारे में जेपीएस विजय कुमार ने अवगत कराया। इसपर सदन ने तिथि निर्धारित करने का निर्देश देते हुए 20 सूत्री के सदस्य उक्त तिथि पर मौजूद रहने का प्रस्ताव में लिया गया। आगे प्रखंड में सरकार की विकास योजनाओं के साथ-साथ मनरेगा में डोभा निर्माण स्थल पर बोर्ड लगाने का भी प्रस्ताव में लिया गया। बैठक में जिला 20 सूत्री सदस्य सुखदेव तुरी ने शौचालय निर्माण पर चर्चा करते हुए कहा कि 20 लाख की लागत के मकान में शौचालय निर्माण हो रहा है, इसपर जांच करने की बात कही गयी। इसके अतिरिक्त लाईन होटलों एवं अवैध रुप से शराब बिक्रि एवं एनएच किनारे अतिक्रमण के कारण आये दिन सडक दुर्धटना होते हैं इसपर अंकुश लागाने की बात 20 सूत्री अध्यक्ष श्री जायसवाल ने की। इस अवसर पर बीडीओ रजनी रेजिना इंदुवार, अंचलाधिकारी विजय सिंह विरुवा, प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुरज नायक, जिप सदस्या मंजू कुमारी जैन, सांसद प्रतिनिधि शांतिलाल जैन, श्रीधर महतो, सुचित मिश्रा, बसारत अंसारी, प्रदीप नायक, राजीव कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सोनी गुप्ता सहित प्रखंड व अंचल सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें