फोटो गैलरी

Hindi Newsचंडी में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

चंडी में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

पुलिस ने मुहाने नदी के किनारे से 20 झोपड़ियां हटायीकटाव को रोकने के लिए नदी किनारे बिछाया जा रहा पत्थरफोटो:चंडी-चंडी में प्रशासन का डंडा चलने के बाद लोगों का बिखरा सामान।चंडी। एक संवाददाताचंडी में...

चंडी में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Mar 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने मुहाने नदी के किनारे से 20 झोपड़ियां हटायी

कटाव को रोकने के लिए नदी किनारे बिछाया जा रहा पत्थर

फोटो:

चंडी-चंडी में प्रशासन का डंडा चलने के बाद लोगों का बिखरा सामान।

चंडी। एक संवाददाता

चंडी में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चला है। सोमवार से मंगलवार तक पुलिस ने मुहाने नदी के किनारे से 20 झोपड़ि़यों को हटा दिया है। कटाव को रोकने के लिए नदी के किनारे पत्थर बिछाने का काम चल रहा है।

सीओ राजीव रंजन ने बताया कि लोगों ने नदी को भरकर उसपर अतिक्रमण कर लिया है। इससे भविष्य में नदी में अधिक पानी आने पर चंडी को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए चंडी ट्रेकर स्टैण्ड से लेकर बजरंग बली मंदिर तक पथ निर्माण विभाग द्वारा एक हजार मीटर तक बोल्डर पीचिंग व दिवार का निर्माण कराया जा रहा है। इन स्थानों से करीब 20 अतिक्रमणकारियों को हटाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें