फोटो गैलरी

Hindi Newsजल प्रकृति का अनमोल तोहफा, इसे करें संरक्षित

जल प्रकृति का अनमोल तोहफा, इसे करें संरक्षित

जल प्रकृति का अनमोल तोहफा है। इसे संरक्षित व सुरक्षित रखकर ही आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध पानी दिया जा सकता है। पानी की बूंद-बूंद अमृत समान है। इसके बिना जीवन नहीं रह सकता। लगातार भूगर्भ का गिरता...

जल प्रकृति का अनमोल तोहफा, इसे करें संरक्षित
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

जल प्रकृति का अनमोल तोहफा है। इसे संरक्षित व सुरक्षित रखकर ही आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध पानी दिया जा सकता है। पानी की बूंद-बूंद अमृत समान है। इसके बिना जीवन नहीं रह सकता। लगातार भूगर्भ का गिरता जलस्तर चिंता का विषय है। जल बर्बादी रोककर व इसे संरक्षित कर ही इस अनमोल तोहफा को बचाया जा सकता है।

बिहार एनसीसी 38 बटालियन के सीओ (कमांडिंग ऑफिसर) कर्नल एसके यादव ने ये बातें बिहारशरीफ के कल्याणपुर बटालियन हेड क्वार्टर में जल संरक्षण जागरुकता रैली मौके पर कहीं। वहीं एसपी कुमार आशीष ने छात्रों को कहा कि पर्यावरण व धरती की सुंदरता का राज भी भूगर्भीय जलस्तर ही है। वन, पशु, पेड़, पौधे, जीवन सभी के लिए जल आवश्यक है। इसे बचाकर व लोगों को पानी की बूंद की महत्व को बताकर ही जल समस्या से निपटा जा सकता है। यह जागरुकता रैली कल्याणपुर से निकलकर नईसराय चौक, बारादरी, खंदकपर, स्टेशन रोड, स्टेशन होते हुए बटालियन हेडक्वार्टर तक गयी। इस दौरान छात्रों ने लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया। इस रैली में सुबेदार कुमार नीलू, कुंदन, राहुल, रोहित व अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें