फोटो गैलरी

Hindi Newsकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी गाड़ी से हटाई लाल बत्ती

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी गाड़ी से हटाई लाल बत्ती

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को अपनी गाड़ी में लगी लाल बत्ती अपने हाथों से हटा दिया। ऐसा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर कैबिनेट में लिए गए फैसले को लागू करते हुए...

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी गाड़ी से हटाई लाल बत्ती
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Apr 2017 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को अपनी गाड़ी में लगी लाल बत्ती अपने हाथों से हटा दिया। ऐसा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर कैबिनेट में लिए गए फैसले को लागू करते हुए किया।गिरिराज सिंह ने नवादा लोकसभा के बरबीघा में यह पहल की। मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह एक और जन उपयोगी बड़ा फैसला है। इससे देश में वीआईपी कल्चर खत्म होगा और आम लोगों को अधिक सुविधा मिल सकेगी। इस फैसले से रास्ते में चलने वाले एंबुलेंस को परेशानी नहीं उठानी होगी।बिहार की राजनीति पर बोलते हुए मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन स्वार्थ की पूर्ति के लिए बना है और जब तक स्वार्थ रहेगा तब तक गठबंधन चलेगा। मिट्टी और मॉल घोटाले पर तीखा प्रहार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने चारा घोटाले को भी उजागर किया था। अब मिट्टी घोटाले में उनसे उम्मीद है कि वह इसे भी उजागर करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि राम मंदिर आपसी समझ और मेलजोल से बनेगा। वोट के लिए नेता इसे बनने नहीं दे रहे हैं। मुस्लिम समाज के लोग ही साथ देंगे और मंदिर बनेगा। श्री सिंह ने कहा कि हिंदू और मुसलमान दोनों के पूर्वज एक ही हैं। उन्होंने कहां की राष्ट्रवाद और भाईचारे को लेकर सभी लोग आगे बढ़ हैं और हम लोगों के पूर्वज एक ही हैं। बाबर हमारा आदर्श नहीं हो सकता। इसी दौरान गिरिराज सिंह अग्नि पीड़ित परिवारों से डुमरी गांव जाकर मुलाकात की और उन्हें सहायता दिलवाने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा नेत्री पूनम शर्मा, संजीव कुमार, पवन किशोर, के शंभू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें