फोटो गैलरी

Hindi Newsआदर्श बूथ पर बैठने से लेकर मेडिकल टीम तक की व्यवस्था

आदर्श बूथ पर बैठने से लेकर मेडिकल टीम तक की व्यवस्था

बिहारशरीफ के भैंसासुर चौक के पास ब्लॉक कॉलोनी में आदर्श बूथ बनाया गया था। इस पर वोटरों के बैठने से लेकर उनके लिए पेयजल, पंखा, शेड, मेडिकल टीम की भी व्यवस्था थी। सुबह सात बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ।...

आदर्श बूथ पर बैठने से लेकर मेडिकल टीम तक की व्यवस्था
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 21 May 2017 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहारशरीफ के भैंसासुर चौक के पास ब्लॉक कॉलोनी में आदर्श बूथ बनाया गया था। इस पर वोटरों के बैठने से लेकर उनके लिए पेयजल, पंखा, शेड, मेडिकल टीम की भी व्यवस्था थी। सुबह सात बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्र पर लोग पहुंचने लगे थे। वार्ड नंबर 17 में बने आदर्श बूथ पर वोट देने आयी 78 वर्षीय सलीमा खातून ने कहा कि हर बूथ को ऐसा ही होना चाहिए। वोटरों को सारी सुविधाएं मिलेंगी, तो मतदान प्रतिशत और बढ़ेगा। एक मतदाता को वोट डालने में सात से आठ मिनट लगते हैं। लेकिन इसके लिए लाइन में घंटों खड़ा रहना पड़ता है। खासकर बुजुर्ग लोगों को इतनी देर लाइन में खड़ा रहना मुश्किल है। चुनाव आयोग को ऐसी ही तैयारी हर बूथ पर करनी चाहिए। वहीं इस आदर्श बूथ से वोट देकर निकल रही शायरा बानो ने अपनी पुरानी यादें साझा करते हुए कहा कि पहले मतदान केंद्र पर जाने से डर लगता था। दबंगई व किसी तरह की व्यवस्था नहीं होने से मतदान के लिए घरों से बाहर नहीं निकलते थे। अब चुनाव आयोग व जिला प्रशासन के सहयोग से आदर्श बूथ बनने से लोग खुद ही मतदान के लिए प्रेरित हो रहे हैं। सभी बूथों पर ऐसी ही व्यवस्था होनी चाहिए। चुनाव आयोग बहुत सारा खर्चा करता है। लेकिन वोटरों के लिए सिर्फ आदर्श बूथ पर ही बुनियादी सुविधाएं मौजूद रहती हैं। जब सभी बूथ आदर्श बनने लगेंगे, तो मतदान प्रतिशत और बढ़ेगा। वहीं पहली बार वोट देने आयी सलमा, ओमप्रकाश ने बताया कि पहली बार ही आदर्श बूथ पर वोट दिया। यहां चुनाव आयोग व जिला प्रशासन ने काफी अच्छा व्यवस्था की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें