फोटो गैलरी

Hindi News9 जून को मुबारकपुर आएंगे सीएम, डीएम ने लगाया खेत में जनता दरबार9 जून को मुबारकपुर आएंगे सीएम, डीएम ने लगाया खेत में जनता दरबार

9 जून को मुबारकपुर आएंगे सीएम, डीएम ने लगाया खेत में जनता दरबार9 जून को मुबारकपुर आएंगे सीएम, डीएम ने लगाया खेत में जनता दरबार

9 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रखंड के मुबारकपुर गांव आएंगे। वे जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए डीएम डॉ त्याग राजन एस एम मुबारकपुर गांव...

9 जून को मुबारकपुर आएंगे सीएम, डीएम ने लगाया खेत में जनता दरबार9 जून को मुबारकपुर आएंगे सीएम, डीएम ने लगाया खेत में जनता दरबार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 28 May 2017 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

9 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रखंड के मुबारकपुर गांव आएंगे। वे जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए डीएम डॉ त्याग राजन एस एम मुबारकपुर गांव के खेत में बैठकर लगभग 3 घंटे तक बारी बारी से विभागवार जनता की फरियाद सुनते रहे। साथ हीं लापरवाह अधिकारियों को समय-समय पर फटकार भी लगाते रहे। सनी कुमार ने शिकायत की कि किसान ट्यूबेल करवाकर अनुदान के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इस पर डीएम ने हरनौत के बीएओ, रहुई के बीडीओ, बीएओ एवं सहायक अभियंता को जमकर फटकार लगायी। उसके बाद बारी बारी से निराकरण करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने का वादा किया। जनता दरबार में सबसे ज्यादा एपीएल, बीपीएल, वृद्धावस्था पेंशन, गली नाली ,सड़क एवं पुल पुलिया का मामला सामने आया। वेना से सादिकपुर मुबारकपुर गांव तक चकाचक होगी सड़क लोगों ने डीएम को बताया कि वेना से मुबारकपुर गांव तक सड़क इतना जर्जर है। डीएम ने आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता को 10 दिनों के अंदर इस सड़क को चकाचक बनाने एवं सड़क के दोनों किनारा में बोल्डर पिचिंग कर करने का निर्देश दिया। साथ हीं एक किसान के आग्रह पर गांव के खेत तक पक्की सड़क पहुंचाने का निर्देश दिया। फिर पंचानवे नदी में डाक स्थान के समीप छिलका बनाने का भी आश्वासन दिया। सोमवार को मुबारकपुर में लगेगा विशेष दरबारडीएम ने सोमवार को सभी विभाग के अधिकारियों को पुनः जनता दरबार लगाकर ऑन द स्पॉट मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सोमवार को सभी विभाग के अधिकारी अपने-अपने काउंटर पर बैठकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे। बिजली,शिक्षा,स्वास्थ्य,पेयजल,कृषि,वृद्धा पेंशन,इंदिरा आवास सुमित समेत सभी प्रकार की समस्याओं समस्याओं को सुना जाएगा। बीडीओ चंदन कुमार को रात्रि चौपाल लगाकर शौचालय निर्माण के प्रति जागरुक करने एवं शौचालय निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीओ सुधीर कुमार,डीआरडीए डायरेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव,वरीय उपसमाहर्ता रविंदर राम,सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशिका गायत्री देवी,बीडीओ चंदन कुमार,सीओ उमेश कुमार,थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत कई विभागों के अधिकारी एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।डीएम के निर्देश पर रीति देवी को मिला न्यायडीएम के जनता दरबार में फरियाद सुनाने पहुंची रीति देवी को अपने घर में रहने का मौका मिला। सीओ उमेश कुमार ने बताया कि मुबारकपुर गांव में आयोजित जनता दरबार में रीति देवी ने गुहार लगाई थी कि उन्हें शिवकुमार सिंह घर से बाहर निकाल दिया है। जिस पर डीएम ने तुरंत मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कुछ ही घंटे बाद सीओ उमेश कुमार रीति देवी एवं शिव कुमार सिंह के मामला सुलझाने उनके घर पहुंच गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें