फोटो गैलरी

Hindi Newsगया-दिल्ली लाइन पर चार घंटे परिचालन बाधित, यात्री परेशान

गया-दिल्ली लाइन पर चार घंटे परिचालन बाधित, यात्री परेशान

गया-दिल्ली रेल सेक्शन के पुसौली रेलवे स्टेशन पर बुधवार को अप लाइन पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण करीब चार घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करीब तीन...

गया-दिल्ली लाइन पर चार घंटे परिचालन बाधित, यात्री परेशान
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 01 Oct 2015 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

गया-दिल्ली रेल सेक्शन के पुसौली रेलवे स्टेशन पर बुधवार को अप लाइन पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण करीब चार घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करीब तीन घंटे तक गया जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर रूकी रही। गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन सहित कई मालगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहा।

ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने से विदेशी पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों तथा आम रेल यात्रियों को परेशानी हुई। रेल सूत्रों ने बताया कि बुधवार को गया से चलकर मुगलसराय की ओर जा रही बीसीएन एमटी 7502 स्पेशल मालगाड़ी 1.20 बजे जैसे ही पुसौली स्टेशन पहुंची, उसके चार बैगन रेल पटरी से उतर गये। कोच का पहिया टूटकर बिखर गया तथा बैगन रेल पटरी पर जा गिरा।

इसके बाद ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। 1.30 बजे दुर्घटना राहत साइरण बजने से गया जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। दुर्घटनाग्रस्त रेल बैगन से जाम पड़े रेल ट्रैक को ठीक करने के लिए तत्काल अधिकारी व कर्मी घटना स्थल के लिए प्रस्थान किए। करीब साढ़े चार बजे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को विभिन्न स्टेशनों पर रोकते हुए दिल्ली की ओर चलायी गई। शाम पांच बजे के बाद शेष ट्रेनों का परिचालन कराया गया।

स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। लाइन ठीक करने की कार्रवाई तेज की गई है। धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन कराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें