फोटो गैलरी

Hindi Newsसीएम का रिपोर्ट कार्ड: दस वर्षों में 66.5 हजार किमी सड़क व 5431 बड़े पुल बने

सीएम का रिपोर्ट कार्ड: दस वर्षों में 66.5 हजार किमी सड़क व 5431 बड़े पुल बने

पिछले दस वर्षों में राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग ने 66 हजार 508 किमी से अधिक बड़ी और ग्रामीण सड़कों का निर्माण व उन्नयन किया है। इसके अतिरिक्त 5431 पुलों का भी निर्माण किया...

सीएम का रिपोर्ट कार्ड: दस वर्षों में 66.5 हजार किमी सड़क व 5431 बड़े पुल बने
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Jul 2015 03:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले दस वर्षों में राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग ने 66 हजार 508 किमी से अधिक बड़ी और ग्रामीण सड़कों का निर्माण व उन्नयन किया है। इसके अतिरिक्त 5431 पुलों का भी निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने दस वर्षों के कार्यकाल के बारे में जो रिपोर्ट कार्ड जारी किया उसमें इसका विस्तार से जिक्र किया गया है।

वित्तीय वर्ष 2014-15 में सड़कों और पुलों की व्यवस्था
510.91 किमी राज्य उच्च पथ का उन्नयन 649.50 करोड़ से
1213.17 किमी मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड का उन्नयन 2202.21 करोड़ की लागत से
मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड पर स्थित 102 क्षतिग्रस्त पुलों की जगह आरसीसी पुलों का निर्माण 508.43 करोड़ से

पुल-पुलिया सेक्टर
2006 से अब तक 5431 बड़े पुलों का निर्माण
दस वर्षों में मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत 4689 पुलों का निर्माण
राज्य निधि से 257 और अन्य योजना के तहत 255 पुलों का निर्माण

मेगाब्रिज
सोन नदी पर अरवल-सहार के बीच 163.00 करोड़ की लागत से
पश्चिम चंपारण जिले में धनहा से रतवल घाट में गंडक नदी पर 358.67 करोड़ की लागत से
सहरसा जिले में कोसी नदी पर बलुआहा घाट पर 531.15 करोड़ की लागत से
भागलपुर जिले में नवगछिया के विजय घाट के समीप कोसी नदी पर 367.81 करोड़ की लागत से
पटना के बेली रोड में शेखपुरा मोड़ से जगदेव पथ के बीच 298.66 करोड़ की लागत से

निर्माणाधीन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट
पटना में मीठापुर आरओबी से चिरैयाटांड़ पुल तक तथा चिरैयाटांड़ पुल से गांधी मैदान तक फ्लाईओवर 167.85 करोड़
आरा के बबुरा से-छपरा के डोरीगंज तक गंगा पर पुल 676 करोड़ की लागत से
गया के मानपुर में फल्गु नदी पर 6 लेन के पुल का निर्माण
भागलपुर के सुल्तानगंज एवं खगडिया के अगुवानी घाट के बीच गंगा नदी पर 1710.77 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण
गोपालगंज में गंडक नदी पर बंगरा घाट पुल 508.97 करोड़ की लागत से
गोपालगंज-बेतिया के बीच गंडक नदी प 825.83 करोड़ रुपये की लागत से
रोहतास के नासरीगंज से औरंगाबाद के दाउदनगर के बीच सोन नदी पर 619.28 करोड़ की लागत से

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें