फोटो गैलरी

Hindi Newsअपनी दही अगर खट्टी है तो उसे खट्टी ही कहेंगे

अपनी दही अगर खट्टी है तो उसे खट्टी ही कहेंगे

मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में रविवार को राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विवि का दर्जा दिए जाने के लिए आयोजित समझौता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने वहां मौजूद...

अपनी दही अगर खट्टी है तो उसे खट्टी ही कहेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 25 Jan 2015 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें



मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में रविवार को राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विवि का दर्जा दिए जाने के लिए आयोजित समझौता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने वहां मौजूद केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की जमकर तारीफ की। यहां तक कहा कि अन्य केंद्रीय मंत्रियों को राधामोहन बाबू से सीख लेनी चाहिए। राधामोहन सिंह ने अपने संबोधन में कृषि सेक्टर में केंद्र से मिली राशि खर्च नहीं होने का जब मामला उठाया तो मुख्यमंत्री ने उसे भी सराहते हुए कहा कि हम ऐसे लोगों में हैं, जो अपनी दही अगर खट्टी है तो उसे खट्टी ही कहेंगे, चाहे जो हो।

समारोह में बैठे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह की ओर मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि -राधामोहन सिंह को धन्यवाद देने में कोताही नहीं बरतें। धन्यवाद देने से लोगों के पेट में दर्द होगा तो होने दीजिए। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब की बात करते हैं तो जीतन राम मांङी से ज्यादा गरीब कोई है क्या? गरीब की मदद कर दीजिए और हमारे रहते ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दीजिए। अपवादस्वरूप ही बिहार को मदद कर दीजिए। हमारी मदद करिए। हमारी सड़क बनवा दीजिए। एनएच पर नीतीश कुमार के शासन काल में जो पैसा खर्च हुआ है, उसे लौटा दीजिए। चुनाव में तो हमलोग फरिया ही लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें मिलने का समय दिया था पर अजीतपुर कांड की वजह से वह बीच में पटना लौट आए। 26 जनवरी के बाद फिर वह प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं। मिलकर बिहार की सारी समस्याओं पर बात करेंगे।

नालंदा खंडहर को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करने का प्रस्ताव यूनेस्को भेजा गया
मुख्यमंत्री जीतन राम मांङी ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि केंद्र ने नालंदा खंडहर को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को यूनेस्को भेजा है। इस बारे में उन्होंने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूड़ी और राधामोहन सिंह को मदद करने कहा था

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें