फोटो गैलरी

Hindi Newsपटना नगर निगम को छह माह के लिए निलंबित करने की सिफारिश

पटना नगर निगम को छह माह के लिए निलंबित करने की सिफारिश

बिहार की राजधानी में कूड़े और डेंगू की समस्या से निबटने में पटना नगर निगम के ढीले ढाले कामकाज से नाखुश शहरी विकास विभाग ने छह माह के लिए उसे निलंबित करने की सिफारिश की है।     ...

पटना नगर निगम को छह माह के लिए निलंबित करने की सिफारिश
एजेंसीThu, 27 Nov 2014 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार की राजधानी में कूड़े और डेंगू की समस्या से निबटने में पटना नगर निगम के ढीले ढाले कामकाज से नाखुश शहरी विकास विभाग ने छह माह के लिए उसे निलंबित करने की सिफारिश की है।
      
शहरी विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने आज कहा कि शहरी विभाग ने मुख्यमंत्री से पटना नगर निगम को छह महीने के लिए निलंबित करने की सिफारिश की है। उन्होंने छह बिंदुओं पर निगम से जवाब तलब किया था। उनमें गंदगी और कूड़े की सफाई कर पटना को साफ रखने में विफल रहना, कुप्रबंधन के चलते डेंगू फैलना, नागरिक सुविधाओं के सुधार पर 150 करोड़ रूपए खर्च करने में विफलता शामिल जैसी बातें थीं।
       
मंत्री ने कहा कि छह बिंदुओं पर निगम का जवाब संतोषजनक नहीं था। इसके बाद ही उनमू विभाग ने पटना निगम अधिनियम के तहत मुख्यमंत्री से उसे छह माह के लिए निलंबित करने की सिफारिश की। पटना उच्च न्यायालय ने जल भराव और गंदगी की समस्या को लेकर कई बार निगम और राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें