फोटो गैलरी

Hindi Newsआधार कार्ड बनाने में मची भगदड़,दर्जनों छात्र-छात्राएं चोटिल

आधार कार्ड बनाने में मची भगदड़,दर्जनों छात्र-छात्राएं चोटिल

मोतीलाल हाई स्कूल मे मंगलवार की दोपहर आधार कार्ड बनवाने आये विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई । मारपीट के कारण मची भगदड़ मे दर्जनों छात्राएं चोटिल हुई । हंगामा के समय ऑपरेटेरों ने...

आधार कार्ड बनाने में मची भगदड़,दर्जनों छात्र-छात्राएं चोटिल
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 27 Sep 2016 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

मोतीलाल हाई स्कूल मे मंगलवार की दोपहर आधार कार्ड बनवाने आये विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई । मारपीट के कारण मची भगदड़ मे दर्जनों छात्राएं चोटिल हुई । हंगामा के समय ऑपरेटेरों ने काम ठप कर दिया। वे सिस्टम को ले भागकर हेडमास्टर कक्ष में जान बचायी । कई छात्राओं को छात्रों के धककामुक्की का शिकार होना पड़ा। हेड मास्टर ओमप्रकाश झा ने घटना की जानकारी वीडीओ जितेंद्र राम को मोबाइल से देते हुए  छात्र -छात्राओं और अपनी सुरक्षा की मांग की । घंटों बाद स्कूल परिसर मे दो चौकीदार पहुंचे । तब तक तीन चौथाई लोग लौट गये थे ।

बताया गया हैं कि मंगलवार कोे एक दर्जन स्कूलों  से लगभग एक हज़ार छात्र आधार कार्ड बनवाने आये थे । एक बेंच पर दस छात्र बैठे थे। शोर गुल के कारण कोई किसी का सुनने वाला नहीं था । प्रभारी बीईओ नंदनी आज नहीं आयी। नतीजतन अन्य शिक्षक भी उदासीन रहे । छात्रों के हुजूम के आगे किसी की नहीं चल रहा था। हेड मास्टर श्री झा ने बताया कि प्रखंड मे 201 विद्यालय हैं। किस विद्यालय से कितने छात्र आएंगे इसका कोई रॉस्टर नहीं मिला हैं। बड़ी मशक्कत के दो घंटे बाद फिर आधार कार्ड बनने का सिलसिला शरू हुआ । उन्होने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर 8 बजे के बजाये 10 बजे पहुंचे। तबतक भीड़ और अधिक बढ़ गयी । 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें