फोटो गैलरी

Hindi Newsकोसी नदी का तांडव शुरू, 36 से ज्यादा गांवों में घुसा पानी

कोसी नदी का तांडव शुरू, 36 से ज्यादा गांवों में घुसा पानी

नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश के बाद एक बार फिर कोसी नदी ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। कोसी तटबन्ध के अंदर स्थित लगभग तीन दर्जन गांव में कोसी नदी का पानी फैल गया है। दो से तीन फीट पानी...

कोसी नदी का तांडव शुरू, 36 से ज्यादा गांवों में घुसा पानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 22 Sep 2016 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश के बाद एक बार फिर कोसी नदी ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। कोसी तटबन्ध के अंदर स्थित लगभग तीन दर्जन गांव में कोसी नदी का पानी फैल गया है। दो से तीन फीट पानी लोगों के घर आंगन में प्रवेश कर गया है। प्रभावित लोगों के समक्ष आवागमन  व मवेशी के लिये चारे की समस्या उतपन्न हो गई है। सुपौल प्रखंड के 10, किशनपुर के 15, व सरायगढ़ -  भपटियाही के 11 गांव में पानी फैल गया है।

ढोली पंचयात के गौरीपट्टी गांव के 300 परिवारों के घर - आँगन में पानी घुस गया है। अंचलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवारों की सूची बनायी जा रही है। प्रभावित योगेन्द्र सरदार, संतोष कुमार बलदेव राम, लोचन सरदार ने बताया कि अब तक किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी गयी है। इससे पीड़ितो में आक्रोश देखा जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें