फोटो गैलरी

Hindi Newsभवन और भूमि के धनी हैं तेजस्वी और तेजप्रताप

भवन और भूमि के धनी हैं तेजस्वी और तेजप्रताप

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और स्वास्थ्य, पर्यावरण व वन विभाग के मंत्री तेजप्रताप यादव भवन और भूमि से संपन्न हैं। पटना के साथ ही गोपालगंज और अन्य जिलों में...

भवन और भूमि के धनी हैं तेजस्वी और तेजप्रताप
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 01 Jan 2016 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और स्वास्थ्य, पर्यावरण व वन विभाग के मंत्री तेजप्रताप यादव भवन और भूमि से संपन्न हैं। पटना के साथ ही गोपालगंज और अन्य जिलों में तेजस्वी और तेज प्रताप के पास उनकी खुद की जमीन है। इसके अलावा कई संपत्तियों में दोनों एक साथ मालिक हैं। तेजप्रताप के पास बीएमडब्ल्यू कार भी है।

34 लाख रुपए के कर्जदार हैं तेजस्वी यादव
2014-15 में आयकर रिटर्न दाखिल करने के दौरान तेजस्वी ने पांच लाख आठ हजार 19 रुपए की आय दिखाई थी। 31 मार्च 2015 को इनके पास 1.20 लाख रुपए थे। इनके पास सात बैंकों में खाते हैं, जिनमें करीब 17 लाख रुपए जमा हैं। 5.38 लाख रुपए के शेयर भी हैं। करीब 2.60 लाख कीमत की सौ ग्राम सोने की ज्वेलरी भी है। फुलवारीशरीफ में दो स्थानों पर एक-एक बीघा, गोपालगंज जिले के फुलवरिया में 10 कट्ठा 16 धूर के  साथ ही 1.25 लाख रुपए कीमत का प्लॉट भी है। तेजस्वी के पास सगुना मोड़ दानापुर में 3402 वर्गफीट, दानापुर में आठ कट्ठा 15 धूर का प्लाट भी है। मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कंकड़बाग शाखा से तेजस्वी यादव ने 34 लाख रुपए का ऋण ले रखा है।

महंगी कार व बाइक के शौकीन हैं तेजप्रताप
2014-15 में तेजप्रताप ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के दौरान चार लाख 45 हजार 105 रुपए की आय दिखाई है। इनके पास पांच बैंकों में खाता है। इनमें करीब चार लाख जमा हैं। 25 लाख के शेयर हैं। तेजप्रताप बाइक और कार के शौकीन हैं। इनके पास 15.46 लाख की कीमत वाली सीबीआर 1000 आरआर बाइक और 29. 43 लाख रुपए वाली बीएमडब्ल्यू कार है। 2.60 लाख रुपए की सोने की ज्वेलरी है। गोपालगंज के फुलवरिया में 13 कट्ठा 11 धूर, सिलेरकेला गांव में दो कट्ठा, पटना जिले के फुलवारीशरीफ में एक बीघा, गोपालगंज के ऊंचकागांव में 11.53 डिसमिल खेती की जमीन है। दानापुर के धनौत गांंव में चार कट्ठा व आठ कट्ठा 15 धूर गैरकृषि जमीन है। उनके पास 1.25 लाख रुपए नकद भी है। 

तेजस्वी और तेजप्रताप की संयुक्त स्वामित्व वाली संपत्तियां
तेजस्वी और तेज प्रताप के पास संयुक्त रूप से गोपालगंज जिले के फुलवरिया में 16 कट्ठा 5.5 धूर, दो कट्ठा पांच धूर जमीन है। इसी जिले के विशुनपुरा में तीन कट्ठा, सलेरकला गांव में पांच कट्ठा 51 धूर और पटना के फुलवारीशरीफ स्थित बैरिया में 21 कट्ठा दो धूर खेती की जमीन है। चितकोहरा में तीन कट्ठे में ग्राउंड प्लस दो मंजला भवन और गोपालगंज के हजियापुर में तीन कट्ठा 21.5 धूर जमीन पर निर्मित भवन है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें