फोटो गैलरी

Hindi Newsराज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भागलपुर के नौ छात्र

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भागलपुर के नौ छात्र

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में भागलपुर से नौ छात्रों शामिल होंगे। भागलपुर के सीएमएस स्कूल में शनिवार को हुई जिलास्तरीय प्रतियोगिता में इन छात्रों का चयन किया गया। प्रतियोगिता 22 से...

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भागलपुर के नौ छात्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 24 Sep 2016 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में भागलपुर से नौ छात्रों शामिल होंगे। भागलपुर के सीएमएस स्कूल में शनिवार को हुई जिलास्तरीय प्रतियोगिता में इन छात्रों का चयन किया गया। प्रतियोगिता 22 से 24 अक्टूबर तक गोपालगंज में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में 45 स्कूलों के 250 छात्रों ने हिस्सा लिया था। 

कार्यक्रम का उद्घाटन सीएमएस की प्राचार्य एस हेम्ब्रम, साइंस फार सोसाइटी के डॉ तपन कुमार घोष और डॉ अमिता मोइत्रा ने किया। इस दौरान पिछले साल राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल वैज्ञानिक सर्वेश कुमार, इंजमामुल हक और नेहा कुमारी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार सतत विकास हेतु था। इसके तहत आठ उप विषय रखे गए थे। प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन, खाद्य सामग्री व कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य, साफ सफाई व पोषण, हमारी जीवन शैली व आजीविका, आपदा प्रबंधन, पारंपरिक ज्ञान प्रणाली, दिव्यांग बच्चों को गतिविधि में शामिल करना था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें