फोटो गैलरी

Hindi Newsएमसीडी चुनाव: जेडीयू के बाद आरजेडी ने भी किया चुनाव लड़ने का ऐलान

एमसीडी चुनाव: जेडीयू के बाद आरजेडी ने भी किया चुनाव लड़ने का ऐलान

दिल्ली एमसीडी चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल ने भी उतरने का फैसला लिया है। मालूम हो कि 23 अप्रैल दिल्ली नगर निगम के 272 सीटों के लिए वोटिंग होनी है।  रविवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव...

एमसीडी चुनाव: जेडीयू के बाद आरजेडी ने भी किया चुनाव लड़ने का ऐलान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 02 Apr 2017 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली एमसीडी चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल ने भी उतरने का फैसला लिया है। मालूम हो कि 23 अप्रैल दिल्ली नगर निगम के 272 सीटों के लिए वोटिंग होनी है। 

रविवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एमसीडी चुनाव में पार्टी के लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन वाली सरकार में कांग्रेस और जनता दल यूनाइटेड पहले ही दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। जेडीयू ने कई उम्मीदवारों की घोषणा भी की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें