फोटो गैलरी

Hindi Newsबिहार: पैसे को लेकर बैंक में बवाल

बिहार: पैसे को लेकर बैंक में बवाल

पैसों को ले रजला की केनरा बैंक की शाखा से बीते कई दिनों से परेशान हो रहे ग्रामीणों के गुस्से का ज्वालामुखी अंततः बुधवार को फूट पड़ा। अपने खातों से पैसे निकासी को ले एक बार फिर बुधवार को भी बड़ी तादाद...

बिहार: पैसे को लेकर बैंक में बवाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 30 Nov 2016 01:47 PM
ऐप पर पढ़ें

पैसों को ले रजला की केनरा बैंक की शाखा से बीते कई दिनों से परेशान हो रहे ग्रामीणों के गुस्से का ज्वालामुखी अंततः बुधवार को फूट पड़ा। अपने खातों से पैसे निकासी को ले एक बार फिर बुधवार को भी बड़ी तादाद में बैंक के मैन गेट पर  जमा महिला-पुरुष ग्रामीण गेट के करीब चस्पा, रूपये न होने के कारण निकासी नहीं होने, संबंधी नोटिस को देख पूरे तौर भड़क गए।

गुस्साए ग्रामीणों ने बैंक के मैन गेट के आगे ही गेट को जाम कर खड़े हो गए थे। बाद में मौके पर पहुंचे बैंक के शाखा प्रबंधक विनोद कुमार को भी यह कहते हुए कि,जब बैंक में बीते कई दिनों से पैसे ही नहीं है तो फिर बैंक को खोलकर क्या कीजियेगा,बैंक का ताला न खुलने दिया अथवा न ही किसी बैंक कर्मी को बैंक के अंदर प्रवेश करने दिया।

ग्रामीण ननकी बास्की,सजाना खातून,गौरी,ललिता व् कौशल्या,मो.शाबिर आदि ने बताया की वे परिवार की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने हेतु अपने जमा पैसों की निकासी के लिए पिछले करीब 15 दिनों से बैंक की परिक्रमा लगा रहे हैं। कभी अपनी बारी आने के पहले ही पैसे ख़त्म हो जाने की बात

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें