फोटो गैलरी

Hindi Newsनक्सलियों के शव की रातभर रखवाली करते रहे जवान

नक्सलियों के शव की रातभर रखवाली करते रहे जवान

औरंगाबाद के सुदूरवर्ती इलाके में नक्सलियों को ढेर करने के बाद सीआरपीएफ की दो टीमें पूरी रात शवों की रखवाली करती रही। अंधेरा होने और शवों को ले जाने में नक्सली हमले के खतरे को देखते हुए एहतियातन यह...

नक्सलियों के शव की रातभर रखवाली करते रहे जवान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 09 Jan 2016 12:55 PM
ऐप पर पढ़ें

औरंगाबाद के सुदूरवर्ती इलाके में नक्सलियों को ढेर करने के बाद सीआरपीएफ की दो टीमें पूरी रात शवों की रखवाली करती रही। अंधेरा होने और शवों को ले जाने में नक्सली हमले के खतरे को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया। बाद में कोबारा जवानों की मदद के लिए देव, चकरबंधा और भलुवाई कैंप से सीआरपीएफ की तीन कपनियों को रवाना कर दिया गया।सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक खुफिया इनपुट पर बुधवार को कोबरा की टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी।

शुक्रवार की शाम ढिबरा थानाक्षेत्र के पहाड़ी इलाके में उसकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में पांच नक्सली मारे गए। रात होने से शवों को नहीं उठाया गया। शवों में बम होने की आशंका से भी शव जहां थे वहीं रहने दिए गए। नक्सली शवों को लेकर न भागें इसके लिए कोबरा की दो टीम उनकी रखवाली में वहीं रुक गई। हालांकि अन्य टीमें वापस हो गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें