फोटो गैलरी

Hindi Newsबिहार पंचायत चुनावः वोट नहीं दिया तो महिला का हाथ तोड़ा

बिहार पंचायत चुनावः वोट नहीं दिया तो महिला का हाथ तोड़ा

पटना जिला के बिहटा के बेला पंचायत में वोट नहीं देने पर युवक ने 50 वर्षीया महिला की हाथ तोड़ डाली। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। जख्मी महिला मधुपुर के पुनीत साव की पत्नी कलावती देवी...

बिहार पंचायत चुनावः वोट नहीं दिया तो महिला का हाथ तोड़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 02 May 2016 10:07 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना जिला के बिहटा के बेला पंचायत में वोट नहीं देने पर युवक ने 50 वर्षीया महिला की हाथ तोड़ डाली। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। जख्मी महिला मधुपुर के पुनीत साव की पत्नी कलावती देवी है।

दूसरे मुखिया प्रत्याशी को क्यों दिया वोट : कलावती ने बताया कि वह घर में काम कर रही थी। इस दौरान गांव के ही सोनाझारी राय अपने भाई के साथ आया और गाली-गलौज करने लगा। इसका पुनीत ने विरोध किया। कारण पूछा तो उसने कहा की मना करने के बाद भी पंचायत चुनाव में तुमने दूसरे मुखिया प्रत्याशी को वोट दिया है।

इतना कहने के बाद उसने अपने हाथ में लिए डंडे से कलावती पर वार कर दिया। इससे उसकी कलाई टूट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई करते हुए आरोपित सोनाझारी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया की मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें