फोटो गैलरी

Hindi Newsआईआईटी व एनआईटी में दाखिले की तिथि बढ़ी

आईआईटी व एनआईटी में दाखिले की तिथि बढ़ी

आईआईटी-एनआईटी में दाखिले की तिथि बढ़ा दी गई है। छात्र बुधवार शाम सात बजे तक तक विभिन्न संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं। पहले तिथि 22-26 जुलाई तक निर्धारित थी। छात्रों की मांग पर ज्वांइट सीट एलोकेशन...

आईआईटी व एनआईटी में दाखिले की तिथि बढ़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 26 Jul 2016 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें

आईआईटी-एनआईटी में दाखिले की तिथि बढ़ा दी गई है। छात्र बुधवार शाम सात बजे तक तक विभिन्न संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं। पहले तिथि 22-26 जुलाई तक निर्धारित थी। छात्रों की मांग पर ज्वांइट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) को दाखिले की तिथि बढ़ानी पड़ी। 

प्राकृतिक आपदा से फंसे छात्र

जोसा के को-ऑर्डिनेटर डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि कई छात्रों ने मंगलवार तक रिपोर्ट करने में असमर्थता जताई। प्राकृतिक आपदा के कारण फंसे हुए हैं। कुछ जगहों पर भारी बारिश और कुछ जगहों पर लैंड स्लाइडिंग की रिपोर्ट मिली है। इसे देखते हुए जोसा को दाखिले की तिथि एक दिन बढ़ानी पड़ी।

सीटें रह सकती हैं खाली

बताया जा रहा है कि विभिन्न एनआईटी में काफी संख्या में सीटें खाली रह सकती हैं। सीटें खाली न रह जाए इसलिए जोसा ने कई तरह के प्रयास किए। चार राउंड के बदले छह राउंड तक काउंसिलिंग की गई। बावजूद इसके सीटें खाली रहने की उम्मीद है। पिछली बार देशभर के विभिन्न एनआईटी में 1541 सीटें खाली रह गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें