फोटो गैलरी

Hindi NewsVIDEO: निफ्ट की दीवार पर सर्बिया के कलाकार कर रहे पेंटिंग

VIDEO: निफ्ट की दीवार पर सर्बिया के कलाकार कर रहे पेंटिंग

बिहार में वॉक फॉर बिहार सार्वजनिक कला उत्सव की शुरुआत की गई है। उद्घाटन कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने की। इसका मुख्य उद्देश्य कला के माध्यम से सरकारी भवनों पर पेंटिंग करना...

VIDEO: निफ्ट की दीवार पर सर्बिया के कलाकार कर रहे पेंटिंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Oct 2016 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में वॉक फॉर बिहार सार्वजनिक कला उत्सव की शुरुआत की गई है। उद्घाटन कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने की। इसका मुख्य उद्देश्य कला के माध्यम से सरकारी भवनों पर पेंटिंग करना है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) से इसकी शुरुआत की गई है। संस्थान की दीवार पर पेंटिंग बनायी जा रही है। अभी सर्बिया के सात-आठ कलाकार दीवार पर पेंटिंग बना रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : आदित्य हत्याकांड: रॉकी को फिर जाना होगा जेल, जमानत पर लगी रोक​

पेंटिंग भी थीम के अनुसार है। निफ्ट फैशन से जुड़ा है इसलिए इसकी दीवार पर ऐसे ही थीम पर पेंटिंग बनायी जा रही है। बाद में पुर्तगाल के भी कलाकार पेंटिंग करेंगे।

मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि प्रमंडल स्तर पर सरकारी भवनों की दीवार पर पेंटिंग बनायी जाएगी। कला के माध्यम से इन्हें नया रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर छात्राओं ने कार्यक्रम पेश किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें