फोटो गैलरी

Hindi Newsपटना मास्टर प्लान: नक्शे के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

पटना मास्टर प्लान: नक्शे के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

राजधानी में नक्शा बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा मिलेगी। जमीन मालिक घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन पटना नगर निगम को भेज सकते हैं। बिल्डिंग बाइलॉज पारित होते ही नक्शा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो...

पटना मास्टर प्लान: नक्शे के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 30 May 2015 11:32 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी में नक्शा बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा मिलेगी। जमीन मालिक घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन पटना नगर निगम को भेज सकते हैं। बिल्डिंग बाइलॉज पारित होते ही नक्शा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बिल्डिंग बाइलॉज में जो भी दावे व सुझाव आए उस पर विचार किया गया। 11 जून को नगर प्लानिंग बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें इसे पारित कर राज्य कैबिनेट के पास भेजा जाएगा।

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने शुक्रवार को बताया कि नक्शा बनाने वाले को पटना नगर निगम में सूचीबद्ध कर दिया गया है। सभी वास्तुविद व इंजीनियरों का पैनल नाम पटना नगर निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस पैनल में 88 वास्तुविद,15 इंजीनियर, एक टाउन प्लानर, 7 स्ट्रक्चरल इंजीनियर व 7 सुपरवाइजर हैं। इन्हीं के द्वारा पारित नक्शा मान्य होगा। अगर नक्शा नियमानुकूल नहीं बनेगा तो नगर निगम आयुक्त के पास शिकायत दर्ज की जाएगी।

केंद्रीय शिकायत निवारण प्रकोष्ठ
नगर विकास व आवास विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए केंद्रीय शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। कोई भी नागरिक फोन नं. 0612-3095555 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। मोबाइल से शिकायत दर्ज करने वाले शिकायतकर्ता को एसएमएस भेजा जाएगा। यदि लैंडलाइन से शिकायत दर्ज की जाएगी तो कॉल सेन्टर द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर बताया जाएगा। आम जनता सफाई, पेयजल, नाला उडमही आदि से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस प्रकोष्ठ में अब तक 141 स्थानीय निकायों से कुल 3995 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें से 2173 शिकायतों का निष्पादन कर दिया गया व 1822 शिकायतें लंबित हैं। इनमें सर्वाधिक 1390 शिकायतें पटना नगर निगम क्षेत्र से संबंधित है।

ऐसे होगा नक्शा पास
छोटे भवन का नक्शा सर्वेयर और बडी बिल्डिंग का नक्शा इंजीनियर व वास्तुविद् पास करेंगे।
नक्शा पर भूस्वामी, वास्तुविद, स्ट्रक्चरल इंजीनियर व नगर निगम आयुक्त का हस्ताक्षर होगा।
भूकंपरोधी मकान के दृष्टिकोण से स्ट्रक्चरल इंजीनियर से नक्शा पारित होना अनिवार्य है।

इस नंबर पर दर्ज कराएं शिकायत
0612-3095555

पटना मास्टर प्लान में ये क्षेत्र हैं शामिल
बिहटा, दानापुर, खगौल, दनौरा, दनियांवा, फतुहा, खुसरूपुर, मनेर, मसौढ़ी, नौबतपुर, पटना ग्रामीण, फुलवारीशरीफ, पुनपुन, सम्पतचक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें