फोटो गैलरी

Hindi Newsसमस्तीपुर के 137 गांवों में खुलेंगे बैंक

समस्तीपुर के 137 गांवों में खुलेंगे बैंक

सब कुछ ठीक रहा तो आगामी मार्च तक समस्तीपुर के 137 गांवों में विभिन्न बैंकों की नई शाखाएं खोली जायेगीं। इसके लिये केंद्र सरकार एवं आरबीआई ने भी हरी झंडी दी है। संबंधित बैंकों को गांव आवंटित करते हुये...

समस्तीपुर के 137 गांवों में खुलेंगे बैंक
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 10 Oct 2016 02:36 PM
ऐप पर पढ़ें

सब कुछ ठीक रहा तो आगामी मार्च तक समस्तीपुर के 137 गांवों में विभिन्न बैंकों की नई शाखाएं खोली जायेगीं। इसके लिये केंद्र सरकार एवं आरबीआई ने भी हरी झंडी दी है। संबंधित बैंकों को गांव आवंटित करते हुये इसकी सूची भी सौंप दी गयी है। बैंकों को आवंटित गांवों का सर्वे करने का आदेश दिया गया है। जानकारी के अनुसार दिसंबर 2016 तक गांवों की सर्वे रिपोर्ट तैयार कर आरबीआई एवं केंद्र सरकार को भेजी जानी है। ताकि मार्च 2017 तक चयनित गांवों में बैंक कार्य करने लगे।

पांच हजार की जनसंख्या वाला है क्षेत्र
आरबीआई ने पांच हजार की जनसंख्या वाले गांव में बैंक खोलने का सुझाव दाया था। ताकि ग्रामीणों एवं गांव के समुचित विकास में सहायता मिल सके। इसके तहत एसएलबीसी (स्टेट लेवर बैंकर्स कमेटी) के द्वारा जिले के 137 गांवों की सूची बनायी गयी। सूची को सरकार व आरबीआई को भेजा गया। आरबीआई से उसे मंजूरी दे दी गयी है। जिसमें बिहार ग्रामीण बैंक, बंधन बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया को अधिक गांवों की जवाबदेही सौंपी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें