फोटो गैलरी

Hindi Newsराजेंद्र बाबू सादगी के प्रतिमूर्ति थे: डीएम

राजेंद्र बाबू सादगी के प्रतिमूर्ति थे: डीएम

देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को डीएम महेंद्र कुमार ने उनके पैतृक आवास जीरादेई पहुच कर पैतृक आवास स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण किया। डीएम महेंद्र कुमार ने...

राजेंद्र बाबू सादगी के प्रतिमूर्ति थे: डीएम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 03 Dec 2016 09:41 AM
ऐप पर पढ़ें

देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को डीएम महेंद्र कुमार ने उनके पैतृक आवास जीरादेई पहुच कर पैतृक आवास स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण किया। डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि राजेंद्र बाबू के सादगी और उच्च विचार हमलोगों के लिए प्रेणास्रोत है।

उनके बताए मार्गो पर चल कर एक शिक्षित और सभ्य समाज का निर्माण हो सकता है। डीएम ने पैतृक आवास का निरीक्षण भी किया तथा राजेंद्र बाबू से जुडी स्मृति को बहुत ही बारीकी से देखा। डीएम ने कहा कि बहुत ही गौरव की बात है कि ऐसे महापुरुष के पैतृक आवास पर पहुँच कर माल्यार्पण करने का मौका मिला। माल्यार्पण करने वालो में डीडीसी राजकुमार, एसडीओ भूपेंद्र कुमार, एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता, जिला परिषद की चेयरमैन संगीत सिन्हा, सीओ सतेंद्र चौधरी, सहित जिले के अधिकारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें