फोटो गैलरी

Hindi Newsछुट्टी पर आने वाला था घर, लेकिन गांव आया शव, पढ़े राज्यों से अब तक की 10 बड़ी खबरें

छुट्टी पर आने वाला था घर, लेकिन गांव आया शव, पढ़े राज्यों से अब तक की 10 बड़ी खबरें

1-सुकमा शहीद: छुट्टी पर आने वाला था घर,लेकिन गांव आया शव सुकमा में शहीद हुए किशन पाल के परिजन शोक में डूबे हुए हैं। परिजनों को इस बात का भी गर्भ है वह देश की सेवा के लिए शहीद हुआ है। शहीद के भाई ने...

छुट्टी पर आने वाला था घर, लेकिन गांव आया शव, पढ़े  राज्यों से अब तक की 10 बड़ी खबरें
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Apr 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

1-सुकमा शहीद: छुट्टी पर आने वाला था घर,लेकिन गांव आया शव
सुकमा में शहीद हुए किशन पाल के परिजन शोक में डूबे हुए हैं। परिजनों को इस बात का भी गर्भ है वह देश की सेवा के लिए शहीद हुआ है। शहीद के भाई ने नक्सलियों के खिलाफ कडे़ कमद उठाए जाने की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2-परिवार का दर्द: शहीद मनोज के जाने से 8 भाई-बहन हो गए अनाथ
त्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद 25 सीआरपीएफ जवानों में बिहार के छह जवान भी शामिल हैं। बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले शहीद जवानों के घर में मातम पसरा हुआ है। सूचना के अनुसार इन शहीद जवानों के शव पटना एयरपोर्ट पर शाम 4 बजे तक लाए जाएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

3-शहीद जवान की बेसुध मां की एक ही रट, बबुआ से हमार बातो ना भइल हो दादा
छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए शहीदों में बिहार के भोजपुर का लाल भी शामिल है। भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के तुलसी हरिगांव निवासी गजेंद्र मिश्रा के बड़े पुत्र अभय की बात अपनी मां से दस रोज पहले अंतिम बार हुई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

4-राहत: लखनऊ की पॉस्को कोर्ट ने गायत्री प्रजापति को दी जमानत
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और गैंगरेप केस में आरोपी गायत्री प्रजापति को कोर्ट से राहत मिली है। मंगलवार को लखनऊ की पॉस्को कोर्ट ने गायत्री प्रजापति को जमानत दे दी है। इसके अलावा पिंटू सिंह, विकास वर्मा को भी जमानत दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

5-दर्दनाक:चित्रकूट में 4 मासूमों की निर्मम हत्या,बोरे में बंद मिली लाशें
राजापुर थाना क्षेत्र के गांव सिकरी व अमवा के हार (खेतों) में चार मासूम बच्चों की लाशें बोरे में बंद मिलीं। चार मासूमों की लाशें मिलने से जिले में हड़कंप मच गया। आशंका है कि किसी साइको किलर ने घटना को अंजाम दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

6- बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट खुलने पर पहुंचेंगे ये दो खास मेहमान
स बार उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत वीवीआईपी मेहमानों की आमद के साथ होने जा रही है। छह मई को बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने के पहले दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी खास मेहमान होंगे। जबकि तीन मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं, इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आने की उम्मीद है। यहां पढ़ें पूरी खबर

7-दिल्ली विश्वविद्यालय के लड़कियों के हॉस्टल में पानी से परेशानी
दिल्ली में तापमान चालीस डिग्री से अधिक का तापमान छू रहा है जो दिल्ली विश्वविद्यालय के लड़कियों के दो हॉस्टल में छात्राओं को परेशानी के तरसना पड़ रहा है। छात्राओं का कहना है कि हमेशा गर्मी में पानी की सप्लाइ ऐसे ही रुक जाती है और तमाम शिकायत करने के बाद भी उनकी कोई सुनता नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर

9- सुकमा हमला: CM नीतीश ने शहीदों के परिजनों को दिए 5 लाख रुपए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए बिहार के छह जवानों के अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ राज्य सरकार कराने को कहा है। वहीं, शहीदों के आश्रित को 5-5 लाख अनुग्रह राशि राज्य सरकार देने की भी घोषणा की है। सीएम ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि इनकी शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

10-गुस्से में अखिलेश: लोगों ने केसरिया रंग का गमछा पहन लिया
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था तार-तार हो गई है। पुलिस थानों में पिट रही है। नये रंग का गमछा डाल लिया है लोगों ने। इन्हें थानों में घुसने और तोड़फोड़ करने का लाइसेंस मिल गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें