फोटो गैलरी

Hindi Newsबिहार SSC कर रहा है भर्ती, 19 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख

बिहार SSC कर रहा है भर्ती, 19 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख

बिहार कर्मचारी चयन आयोग नगर प्रबंधक के 152 पदों को भरेगा। इन पदों को राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के लिए भरा जाएगा। इच्छुक व्यक्ति पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। रिक्तियों क

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Dec 2016 08:15 PM

बिहार कर्मचारी चयन आयोग नगर प्रबंधक के 152 पदों को भरेगा। इन पदों को राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के लिए भरा जाएगा। इच्छुक व्यक्ति पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

रिक्तियों का वर्गवार विवरण
अनारक्षित, पद : 76
एससी, पद : 24
एसटी, पद : 02
ईबीसी, पद : 27
बीसी, पद : 18
बीसी (महिला), पद : 05

योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए की डिग्री हो। या लोक प्रशासन में मास्टर डिग्री हो। या नगर प्रबंधन/ निवेशन एवं विकास में पीजी डिग्री हो।

बिहार SSC कर रहा है भर्ती, 19 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख1 / 2

बिहार SSC कर रहा है भर्ती, 19 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख

आयु सीमा (1 अगस्त 2015 को): न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष। बिहार के एससी और एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट मिलेगी। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, बीसी और ईबीसी उम्मीदवारों के लिए यह छूट तीन वर्ष होगी।

वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।

परीक्षा शुल्क : 750 रुपये। दिव्यांगों, एससी और एसटी के लिए 200 रुपये।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 19 दिसंबर 2016 
फोन : 0612-2220359 
वेबसाइट  के लिए क्लिक करें

बिहार SSC कर रहा है भर्ती, 19 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख2 / 2

बिहार SSC कर रहा है भर्ती, 19 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख