फोटो गैलरी

Hindi Newsकेजरीवाल बिहार में नीतीश का देंगे साथ पर लालू से करेंगे परहेज

केजरीवाल बिहार में नीतीश का देंगे साथ पर लालू से करेंगे परहेज

बिहार विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी जदयू का साथ देगी। ‘आप’ इन चुनाव में तो नहीं उतरेगी लेकिन दिल्ली के सीएम नीतीश कुमार के पक्ष में परोक्ष प्रचार करेंगे। हालांकि...

केजरीवाल बिहार में नीतीश का देंगे साथ पर लालू से करेंगे परहेज
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Aug 2015 01:16 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी जदयू का साथ देगी। ‘आप’ इन चुनाव में तो नहीं उतरेगी लेकिन दिल्ली के सीएम नीतीश कुमार के पक्ष में परोक्ष प्रचार करेंगे। हालांकि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से दूरी बनाना उनकी मजबूरी होगी।

नई रणनीति के तहत केजरीवाल बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे। इसमें सरकारी कार्यक्रमों को चुनावी मंच के रूप में इस्तेमाल करने की तैयारी है। इसका आगाज बुधवार को हो गया। दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित बिहार सम्मान समारोह में दोनों मुख्यमंत्रियों ने बिहार से जुड़े शिक्षाविद, कलाकार व साहित्यकारों के अलावा दिल्ली में 11 बिहारी विधायक सम्मानित किए गए।

सम्मान समारोह में नीतीश ने मोदी सरकार द्वारा केजरीवाल को परेशान करने का हवाला देकर भाजपा पर जमकर हमला बोला। वहीं केजरीवाल ने भ्रष्टाचार विरोधी दिल्ली सरकार की मुहिम में नीतीश के सहयोग का हवाला देकर बिहार में सहयोग का भरोसा दिलाया।

सहयोग के अगले चरण के लिए नीतीश ने 27 अगस्त को पटना में एक कार्यशाला रखी है। इसे संबोधित करने के लिए उन्होंने अरविंद केजरीवाल को न्योता दिया है। लेकिन ‘आप’ की शर्त है कि इससे लालू को दूर रहना होगा।

पीएम मोदी होंगे निशाने पर
मौजूदा रणनीति के तहत बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी की प्रत्येक रैली के बाद नीतीश केजरीवाल के लिए सरकारी कार्यक्रम आयोजित करेंगे। दोनों के निशाने पर मोदी होंगे

मांझी देख जानें डीएनए
अब जबकि बिहार चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए हर किसी को ‘मांझी' फिल्म देखनी चाहिए ताकि वे जान सकें बिहार का डीएनए किससे बना होता है।’-अरविंद केजरीवाल, सीएम दिल्ली

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें