फोटो गैलरी

Hindi Newsकोहरे ने लगायी रफ्तार पर ब्रेक , ट्रैक पर रेंग रहीं ट्रेनें

कोहरे ने लगायी रफ्तार पर ब्रेक , ट्रैक पर रेंग रहीं ट्रेनें

चालू माह में कोहरे की मार ने ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक लगा दी है। ट्रेनें 110 किलोमीटर की जगह अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। इंजन की लाइट व हॉर्न से ही ट्रेनों की आवाजाही का...

कोहरे ने लगायी रफ्तार पर ब्रेक , ट्रैक पर रेंग रहीं ट्रेनें
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 06 Dec 2016 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चालू माह में कोहरे की मार ने ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक लगा दी है। ट्रेनें 110 किलोमीटर की जगह अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। इंजन की लाइट व हॉर्न से ही ट्रेनों की आवाजाही का पता चल पा रहा है।

सतर्कता बरतते हुए रेलवे विभाग विजिवल्टी टेक्स्ट ऑब्जेक्ट (बीटीओ) का पालन कर रहा है।

270 मीटर की दूरी से स्टेशन पर स्थित बीटीओ नजर नहीं आने से ट्रेनों की अधिकतम स्पीड हटाने के साथ पटाखे लगाए जा रहे हैं। रात के समय कोहरा होने के कारण सिगनल के पास पटाखे फोड़े जा रहे हैं। पटाखे को सिगनल से 200 मीटर दूरी पर लगाया जाता है जो इंजन के पास आते ही आवाज करती है। पटाखे की आवाज से ही लोको पायलट सचेत हो जाते हैं कि आगे सिगनल है और स्टेशन आने वाला है।

ट्रेनों के घंटों लेट पहुंचने की वजह से रेल यात्रियों का समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचना नामुमकिन सा हो गया है। जमालपुर-किऊल रेल खेड के अभयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के लिए रेल यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कोहरे व ठंड के कारण यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना किसी चुनैती से कम नहीं है। यह कहना मुश्किल है कि ट्रेनों कब पहुंचेगी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें