फोटो गैलरी

Hindi Newsशिक्षक स्थानांतरण पर डीईओ ने लगायी रोक

शिक्षक स्थानांतरण पर डीईओ ने लगायी रोक

धरहरा प्रखंड के पंचायत सचिव बंगलवा द्वारा गैरकानूनी तरीके से पंचायत शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने आखिरकार रोक लगा दी है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण...

शिक्षक स्थानांतरण पर डीईओ ने लगायी रोक
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 01 Dec 2016 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

धरहरा प्रखंड के पंचायत सचिव बंगलवा द्वारा गैरकानूनी तरीके से पंचायत शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने आखिरकार रोक लगा दी है।

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण प्रकाश ने बताया कि पंचायत सचिव रामविलास रजक द्वारा 11 नवंबर को बिना किसी आदेश के गलत ढंग से प्राथमिक विद्यालय करैली के शिक्षक गौतम कुमार, प्राथमिक विद्यालय सतघरवा के शिक्षक निवास कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय गोपालीचक के शिक्षक मो. एहसान का स्थानांतरण दूसरे विद्यालयों में बगैर कोई आदेश का कर दिया गया था। इसकी शिकायत शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी की थी।

उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने वरीय पदाधिकारी के द्वारा इसपर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय गोपालीचक के शिक्षक एहसान द्वारा दो विद्यालयों में उपस्थिति बनाए जाने को लेकर वेतन पर रोक लगायी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें