फोटो गैलरी

Hindi Newsपूर्णिया में फूड प्वाइजनिंग का कहर, खाने से 60 लोग बीमार

पूर्णिया में फूड प्वाइजनिंग का कहर, खाने से 60 लोग बीमार

निकाह समारोह में शामिल होने आए 60 से ज्यादा लोग फूडप्वाइजन के शिकार हो गए। इनमें 29 लोगों की हालत गंभीर देख बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक बासी भोजन खाने से लोग पड़े...

पूर्णिया में फूड प्वाइजनिंग का कहर, खाने से 60 लोग बीमार
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 15 Feb 2017 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

निकाह समारोह में शामिल होने आए 60 से ज्यादा लोग फूडप्वाइजन के शिकार हो गए। इनमें 29 लोगों की हालत गंभीर देख बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक बासी भोजन खाने से लोग पड़े बीमार।

जानकीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत अभयराम चकला पंचायत के मुस्लीम टोला बिनोवाग्राम वार्ड नबंर-4 निवासी मो. इशाक की पुत्री सकीना खातून का निकाह 13 फरवरी को किया गया। निकाह के बाद बचे बासी भोजन खाने से उसके घरवालों सहित गांव और टोले के लगभग 60 लोगों की अचानक 14 फरवरी को अहले-सुबह से स्थिति बिगड़ने लगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आनन-फानन में इसकी सूचना जिला पदाधिकारी पकंज कुमार पॉल को दी।

जिलाधिकारी पकंज कुमार पॉल ने सिविल-सर्जन डॉ. एमएम वसीम को अविलंब मेडिकल टीम भेजने का निर्देश दिया। सिविल-सर्जन ने तत्काल बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आरएस चौधरी को मेडिकल टीम भेजने का निर्देश दिया।

इसके बाद डॉक्टर आरएस चौधरी व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीनगर के आयुष चिकित्सक डॉ. अरूण प्रकाश के नेतृत्व में मेडिकल टीम गांव पहुंची। स्थिति गंभीर देख आयुष चिकित्सक ने मरीजों को चिह्नित कर बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल के एम्बुलेंस से 29 लोगों को बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं आक्रांत 31 लोगों को प्राथमिक विद्यालय बीएमसी बिनोवाग्राम में कैम्प कर इलाज कराने के बाद घर भेज दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें