फोटो गैलरी

Hindi Newsसचिव के चुनाव में अनियमिता का आरोप

सचिव के चुनाव में अनियमिता का आरोप

प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत्त वार्ड नंबर तीन में वार्ड विकास समिति के सचिव के चुनाव में अनियमितता बरती गई है। इस संबंध में वार्ड के मंगताडीह लगमा के ग्रामीणों ने वार्ड बिकास समिति के सचिव...

सचिव के चुनाव में अनियमिता का आरोप
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 17 Dec 2016 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत्त वार्ड नंबर तीन में वार्ड विकास समिति के सचिव के चुनाव में अनियमितता बरती गई है। इस संबंध में वार्ड के मंगताडीह लगमा के ग्रामीणों ने वार्ड बिकास समिति के सचिव में मनमानी का आरोप लगाते हुए बीडीओ राजीव रंजन से नियमानुसार चुनाव कराने की मांग की है। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि वार्ड नंबर तीन में मुखिया,पंचायत सचिव एवं वार्ड सदस्य की मिलीभगत से मनमाने ढंग से चयन कर लिया गया। चयन में नियमों का पालन नहीं करते हुए बैठक के पूर्व ही अपने चहेते उम्मीदवारों का चयन कर रात में वार्ड सदस्य द्वारा योजना देने का झांसा देकर कुद लोगों से हस्ताक्षर करा लिया गया। बाद में दुसरे दिन कुछ लोगों को बुलाकर बैठक दिखाते हुए इसकी फोटोग्राफी करा कोरम पुरा कर लिया गया। जब ग्रामीणों द्वारा बैठक में चयन के बारे में पुछा गया तो मुखिया, पंचायत सचिव एवं वार्ड सदस्य भड़क उठे और सचिव का चुनाव अभी नहीं होने की बात कह वहां से निकल गये। बाद में ग्रामीणों को पता चला कि सचिव का चयन की प्रक्रिया पुरी कर ली गई है। आवेदन में ग्रामीण रमेश कुमार रावत,खुशबू देवी, अराधना देवी,बब्लु कुमार रावत,आभ देवी,प्रेमलता देवी,द्रोपदी देवी,गायत्री देवी,विनोद रावत,मनोज रावत,अमरनाथ रावत सहित तीन दर्जन ग्रामीणों के हस्ताक्षर एवं निशान अंकित हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें