फोटो गैलरी

Hindi Newsसभी अपनी जिम्मेवारी से काम करें : प्रभारी कुलपति

सभी अपनी जिम्मेवारी से काम करें : प्रभारी कुलपति

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. क्षमेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मुझे कड़ा कदम नहीं उठाना पड़े, न ही किसी तरह का डंडा चलाना पड़े। खुद ही जिम्मेवारी लेकर आप अपना काम करें। वह...

सभी अपनी जिम्मेवारी से काम करें : प्रभारी कुलपति
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 18 Feb 2017 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. क्षमेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मुझे कड़ा कदम नहीं उठाना पड़े, न ही किसी तरह का डंडा चलाना पड़े। खुद ही जिम्मेवारी लेकर आप अपना काम करें। वह सीनेट हॉल में कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह सहित अन्य लोगों ने प्रभारी कुलपति को सम्मानित किया। इस अवसर पर कुछ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।उन्होंने कहा कि पहले दिन भी उन्होंने काम ठीक से करने का निवेदन किया था कि लेकिन अपेक्षित परिवर्तन नहीं दिख रहा है। छात्रों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। या तो आप काम के प्रति गंभीर नहीं हैं या फिर नीयत ठीक नहीं है। कई छात्र परेशान होकर उनके पास आ रहे हैं। इसलिए असली सम्मान काम करके दिया जाए। डीएसडब्लू प्रो. डा. उपेन्द्र साह ने कहा कि प्रभारी कुलपति यहीं के हैं इसलिए यहां का नस-नस पहचानते हैं। कर्मचारियों की मांगें और समस्याओं पर उन्होंने उन्हें सलाह दी कि एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर प्रभारी कुलपति से अपनी समस्याएं वे रखें तो ज्यादा अच्छा होगा। संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रभारी कुलपति की अपेक्षाओं के अनुरूप कर्मचारी काम करेंगे। प्रभारी कुलपति की ओर से अब कोई शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा।अन्य कर्मचारियों ने अपनी परेशानियां रखीं तो कुछ ने प्रोमोशन, वेतन आदि मामलों को लेकर शिकायत की। इस अवसर पर स्टेज पर साइंस एवं आर्ट्स के कॉलेज इंस्पेक्टर, एनएसएस समन्वयक सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें