फोटो गैलरी

Hindi Newsहाउसिंग बोर्ड के जर्जर घोषित मकान में ले रखी शरण, छत गिरने से बेटी की हुई मौत

हाउसिंग बोर्ड के जर्जर घोषित मकान में ले रखी शरण, छत गिरने से बेटी की हुई मौत

बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सेक्टर चार में गुरुवार दोपहर मकान की छत गिरने से ठेला चालक राजू साह की बेटी कविता कुमारी (6 साल) की दबकर मौत हो गई। राजू की पत्नी सरिता देवी के कंधे की...

हाउसिंग बोर्ड के जर्जर घोषित मकान में ले रखी शरण, छत गिरने से बेटी की हुई मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 08:48 PM
ऐप पर पढ़ें

बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सेक्टर चार में गुरुवार दोपहर मकान की छत गिरने से ठेला चालक राजू साह की बेटी कविता कुमारी (6 साल) की दबकर मौत हो गई। राजू की पत्नी सरिता देवी के कंधे की हड्डी टूट गयी। बड़ी बेटी किरण कुमारी घायल है। सूचना मिलने पर बरारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल मां-बेटी को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि हाउसिंग बोर्ड ने इस मकान को जर्जर घोषित कर रखा है।हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास झोपड़पट्टी में रहने वाले राजू साह तीन माह पहने से हाउसिंग बोर्ड द्वारा जर्जर घोषित मकान में परिवार के साथ रहने लगा था। राजू ठेला चलाता है और उसकी पत्नी मोहल्ले में घरेलू नौकरानी का काम करती है। सरिता देवी ने बताया कि गुरुवार सुबह पति ठेला लेकर काम पर निकले थे। वह हाउसिंग बोर्ड कालोनी में काम करने चली गई थी। दिन के करीब 12 बजे घर लौटी थी। बड़ी बेटी के साथ खाना खा रही थी। छोटी बेटी कविता स्नान कर घर में आई थी। तभी अचानक छत गिर गयी। कविता मलबे में दब गई। उसके कंधे पर बड़ा टुकड़ा गिरा और किरण के पैर में चोट लग गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। मलबे से कविता को बाहर निकाला गया लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। राजू साह के बेटे मुकेश ने बताया कि घटना के समय वह बगल के कमरे में टीवी देख रहा था। छत गिरने की आवाज सुनकर बाहर निकला तो देखा कि मां-बहन चिल्ला रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर बरारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने तुरंत गश्ती दल को मौके पर भेजा। बरारी पुलिस ने इलाज के बाद घायल सरिता देवी का घटना को लेकर बयान दर्ज किया। थानेदार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें