फोटो गैलरी

Hindi Newsनियमित राशि वितरण के लिए धरना

नियमित राशि वितरण के लिए धरना

जनता एवं जनप्रतिनिधियो के द्वारा नौ बजे से चार बजे तक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष धरना दिया गया। जिसके कारण बैंक का कार्य ठप रहा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया प्रखंड मुख्यालय का एकमात्र इकलौता बैंक है।...

नियमित राशि वितरण के लिए धरना
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 17 Jan 2017 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

जनता एवं जनप्रतिनिधियो के द्वारा नौ बजे से चार बजे तक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष धरना दिया गया। जिसके कारण बैंक का कार्य ठप रहा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया प्रखंड मुख्यालय का एकमात्र इकलौता बैंक है। बैंक के द्वारा नियमित राशि का वितरण नहीं होने के कारण तथा सरकारी खातों का लेन देन नहीं हो पा रहा था। सप्ताह में एक या दो दिन ही रुपये की निकासी होती थी। इसके विरोध में सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, आम जनता धरना पर बैठे। धरना पर बैठे लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारीको आवेदन भी दिया तथा तेरह सूत्री मांग पत्र भी सौंपा। मांगपत्र में बताया कि आरबीआई एवं सरकार के घोषणा के अनुसार लाभुकों को भुगतान किया जाये। महिला एवं पुरुष के लिए अलग काउंटर खोला जाये। विकलांग, वरिष्ट नागरिक एवं पेंशनधारी को विशेष सुविधा दिया जाये। शादी एवं श्राद्ध में आवश्यकता के अनुसार भुगतान किया जाये। एटीएम में हमेशा राशि डाली जाये। बैंक कर्मियों के द्वारा बुजुर्ग ,महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। खाता खोलने का फार्म ,जमा एवं निकासी फार्म का बिचौलिये द्वारा बेचा जाता है। राशि निकासी के बाद खाता का अद्यतन हाथ से किया जाता है। हमेशा बैंक का प्रिंटर मशीन खराब रहता है।

आवेदन डीएम, एसडीओ रिजनल मैनेजर पूर्णिया को भी भेजी गयी है। पूर्व मुखिया श्रवण कुमार सरार्फ, युगल किशोर साह, शंकर कर्णकार, शेख गुलजार, प्रमुा गोपाल प्रसाद सिंह, मो. गुलाब रौशन, चन्द्रदीप पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। क्षेत्रीय प्रबंधक से इन समस्याओं पर बात करने पर बताया कि वरीय पदाधिकारी से बात करें। शाखा प्रबंधक सहित अन्य बैंक कर्मी धरना को लेकर बैंक नहीं आये थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें