फोटो गैलरी

Hindi Newsनशेबाजी से लगी आग, गृहस्थी खाक

नशेबाजी से लगी आग, गृहस्थी खाक

चांदन थाना क्षेत्र के बिहारों गांव के वारंटी युवक को पलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वारंटी विरेन्द्र यादव चांदन के सड़कों पर राहगीरों के साथ छिनतई का भी काम करता था। युवक पर व्यवसायियों के...

नशेबाजी से लगी आग, गृहस्थी खाक
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चांदन थाना क्षेत्र के बिहारों गांव के वारंटी युवक को पलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वारंटी विरेन्द्र यादव चांदन के सड़कों पर राहगीरों के साथ छिनतई का भी काम करता था। युवक पर व्यवसायियों के साथ कांवरिया पथ पर रूपये छिनने को लेकर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी बीते एक साल से पुलिस को बराबर चकमा देकर भागने में सफल रहता था। गुरुवार को थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ जवान अमरेन्द्र दूबे सहित भारी संख्या में पुलिस बल के सहयोग से बिहारो गांव के समीप नाटकीय ढंग से गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली। पूछताछ के दौरान कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। पुलिस अभिरक्षा में आरोपी को बांका जेल भेज दिया गया है। कांवरिया पथ के अलावे जंगली क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल था। गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें