फोटो गैलरी

Hindi Newsविश्विविद्यालय की टीम ने लिया कॉलेज का जायजा

विश्विविद्यालय की टीम ने लिया कॉलेज का जायजा

केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा की संबद्धता देने को लेकर बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा से एक जांच टीम मंगलवार को कॉलेज पहुॅचे। इस टीम में विज्ञान संकाय के डीन डॉ टीभी आर के राव, वाणिज्य संकाय...

विश्विविद्यालय की टीम ने लिया कॉलेज का जायजा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 17 Jan 2017 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा की संबद्धता देने को लेकर बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा से एक जांच टीम मंगलवार को कॉलेज पहुॅचे। इस टीम में विज्ञान संकाय के डीन डॉ टीभी आर के राव, वाणिज्य संकाय के डीन डॉ अशोक कुमार सिंह, कला संकाय के डीन डॉ शिव मुनी यादव, कॉलेज इन्सपेक्टर डॉ अरुण कुमार मिश्र व शंभू कुमार शामिल थे।

जांच के दौरान टीम ने कॉलेज के प्राचार्य प्रो त्रिलोक नाथ झा के साथ रसायन विज्ञान, भोतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भूगोल, संगीत का प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, क्लास रूम आदि का बारीकी से जांच किया। साथ हीं जमीन संबंधी कागजात, शिक्षक उपस्थिति पंजी, छात्र उपस्थिति पंजी, स्टॉक पंजी आदि को देखा। जांच टीम ने पत्रकारों को बताया कि इस सुदूर पिछडे़ इलाके में एक डिग्री कॉलेज की जरुरत है। ताकि इस क्षेत्र के बच्चों को स्नातक की डिग्री के लिए बाहर न जाना पड़े। हालांकि उनलोगों ने जांच संबंधी रिपोर्ट जल्द हीं विश्वविद्यालय को सौंप देने की बात कही। इससे कॉलेज परिवार ने जांच टीम के सदस्यों को मिथलांचल का पाग व साल देकर सम्मनाति किया। इस मौके पर डॉ अरुण कुमार झा, केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो गोलोक नाथ झा, पंडित दयानन्द झा, पंडित महेश नाथ मिश्र, जटाधर झा, नारायण झा, जगन्नथ झा, सुशील कुमार झा, चित्रबोध ठाकुर, अर्जून झा, प्रो कृष्णानन्द ठाकुर, प्रो रमानन्द झा सहित कॉलेज के ब्याख्यता, कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें