फोटो गैलरी

Hindi News10 दिनों के अंदर खाते में आएगी अनुदान की राशि

10 दिनों के अंदर खाते में आएगी अनुदान की राशि

सदर प्रखंड परिसर में सोमवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख जलधर कुमार, आत्मा के अध्यक्ष रूबी देवी, बीडीओ विनीत कुमार, बीएओ मो. हारून...

10 दिनों के अंदर खाते में आएगी अनुदान की राशि
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 23 May 2017 12:36 AM
ऐप पर पढ़ें

सदर प्रखंड परिसर में सोमवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख जलधर कुमार, आत्मा के अध्यक्ष रूबी देवी, बीडीओ विनीत कुमार, बीएओ मो. हारून रशीद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

बीएओ मो. हारून रशीद ने इस वित्तीय वर्ष में चलने वाले विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को दी। उन्होंने सभी किसानों को आश्वसन दिया कि इस बार जितने भी लाभार्थी होने वाले किसानों के अनुदानों की राशि 10 दिनों के अंदर उनके बैंक खाते में डीबीटी द्वारा जमा हो जाएगा।

किसान अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक अवश्य करा लें ताकि उन्हें परेशानी न हो। कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद कुमार ने मशीन से खेतीबाड़ी के बारे में बताया। कृषि समन्वयक कौशल किशोर द्वारा ढ़ैचा का प्रयोग हरी खाद्य के लिए किस प्रकार किया जाए इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

इस अवसर पर कृषि समन्वयक राजेश राज सिंह, शिम्मी सिन्हा, किसान सलाहकार राजेश कुमार, रंजय कुमार सिंह, कुमारी वंदना रानी, कम्प्यूटर ऑपरेटर पूजा सिंह, पौधा संरक्षक के चंद्रशेखर सिंह सहित भारी संख्या में किसान मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें