फोटो गैलरी

Hindi Newsपरीक्षा हॉल में छात्रा के पास मिला मोबाइल

परीक्षा हॉल में छात्रा के पास मिला मोबाइल

गोगरी के केडीएस कॉलेज केन्द्र का मामलाखगड़िया। संवाद सूत्रगोगरी के केडीएस कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर गुरुवार को पहली पाली की परीक्षा में एक परीक्षार्थी के पास से मोबाइल सेट बरामद किया गया। परीक्षार्थी...

परीक्षा हॉल में छात्रा के पास मिला मोबाइल
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 Feb 2017 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

गोगरी के केडीएस कॉलेज केन्द्र का मामला

खगड़िया। संवाद सूत्र

गोगरी के केडीएस कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर गुरुवार को पहली पाली की परीक्षा में एक परीक्षार्थी के पास से मोबाइल सेट बरामद किया गया। परीक्षार्थी अपने शरीर पर सेलोटेप से मोबाइल को चिपका रखी थी। साथ ही मोबाइल के साथ में तार भी लगा मिला। इसके बाद केन्द्राधीक्षक ने उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया। पूरी घटना के बाद लड़की बेहोश हो गई। एम्बुलेंस मंगवाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इसकी पुष्टि केन्द्राधीक्षक उमेश प्रसाद सिंह अकेला ने की है। उन्होंने बताया कि परीक्षा हॉल में वीक्षक को परीक्षा दे रही एक छात्रा के पास आपत्ति जनक सामान होने की शक हुई तो महिला दंडाधिकारी से जांच कराई गई। जांच के दौरान छात्रा की पीठ में सेलोसेट से बंधा मोबाइल सेट व कुछ तार मिला। यह देख केन्द्राधीक्षक, वीक्षक सहित अन्य अचरत में पड़ गये। इसके बाद छात्रा को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। बताया गया कि इस बीच डीएम व एसपी जायजा लेने पहुंचे थे। उनके संज्ञान में भी मामले को दिया गया। पर सवाल उठता है कि जब कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को अंदर जाने देने की व्यवस्था है तो फिर छात्रा कैसे मोबाइल सेट के साथ अंदर पहंुच गई। परीक्षा हॉल में वीक्षकों व परीक्षार्थियों को मोबाइल ले जाने पर रोक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें