फोटो गैलरी

Hindi Newsराज्यरानी ट्रेन बेपटरी मामला:शंटिंग इंचार्ज और लोको सेंटर पर गिरी गाज

राज्यरानी ट्रेन बेपटरी मामला:शंटिंग इंचार्ज और लोको सेंटर पर गिरी गाज

सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बेपटरी होने के मामले में शंटिंग इंचार्ज और लोको सेंटर पर गाज गिरी है। लोको सेंटर रंजन कुमार थ्री और शंटिंग इंचार्ज दिनेश राय को प्रथम दृष्टया दोषी मानते...

राज्यरानी ट्रेन बेपटरी मामला:शंटिंग इंचार्ज और लोको सेंटर पर गिरी गाज
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 03:05 PM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बेपटरी होने के मामले में शंटिंग इंचार्ज और लोको सेंटर पर गाज गिरी है।

लोको सेंटर रंजन कुमार थ्री और शंटिंग इंचार्ज दिनेश राय को प्रथम दृष्टया दोषी मानते उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम रविन्द्र कुमार जैन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गुरुवार को सहरसा-पूर्णिया कोर्ट निरीक्षण के क्रम में सहरसा पहुंचे डीआरएम ने कहा कि बीते रविवार को सहरसा स्टेशन पर प्लेस कराए जाने के दौरान राज्यरानी एक्सप्रेस (12567) की एक बोगी पटरी से उतर गई थी। इस मामले में तीन सदस्यीय इंक्वायरी टीम गठित की गई थी। इंक्वायरी रिपोर्ट पूरी होने के बाद दोषी कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सहरसा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार, सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन महबूब आलम, सीनियर डीईएन थ्री संजय कुमार, सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार, आरपीएफ कमांडेंट विजयप्रकाश पंडित, डीआरएम के पीए पप्पू शर्मा, डीसीआई रमण झा, स्टेशन अधीक्षक नवीनचंद्र यादव, टीआई कुंवर झा, चीफ टीटीआई सतीश प्रसाद, मानसी छापा दल प्रभारी जवाहर प्रसाद रजक, रंजीत सिंह, अशोक कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद यादव, एईएन दिनेश कुमार, एम के मंडल, सीडब्लूएस शंभु कुमार, आईओडब्ल्यू दिनेश कुमार, पीडब्लूआई सुनील कुमार, टेलीकॉम इंस्पेक्टर अमित रंजन, सीएस एल सोरेन, महेश लाल मंडल, पार्सल सुपरवाइजर आर के रमण सहित अन्य थे।

तीन सदस्यीय जांच टीम में थे शामिल

राज्यरानी की एक बोगी के पटरी से उतरने मामले की जांच डीआरएम के निर्देश पर गठित टीम द्वारा की गई थी। जांच टीम में डीएमई बी. के. दास, एसीएम सेफ्टी आर. के. पी. सिंह, एईएन दिनेश कुमार थे।

जनहित एक्सप्रेस में एसी चेयरकार की जगह एसी थ्री कोच लगाने का भेजा जाएगा प्रस्ताव

डीआरएम आर. के. जैन ने कहा कि सहरसा-दानापुर जनहित एक्सप्रेस में चेयरकार कोच की जगह एसी थ्री कोच लगाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जाएगा। मुख्यालय से हरी झंडी मिलते एसी चेयरकार को हटाकर एसी थ्री कोच लगा दिया जाएगा।

यार्ड रिमॉडलिंग के बाद बढेंगी ट्रेनें, सहरसा बनेगा बहुत बड़ा जंक्शन स्टेशन

डीआरएम ने कहा कि सहरसा बहुत बड़ा जंक्शन स्टेशन बनेगा। यार्ड रिमॉडलिंग के बाद यहां ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी। सर्कुलेटिंग एरिया को भी विकसित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें