फोटो गैलरी

Hindi Newsनाथनगर में एसडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचने के गुर सिखाए

नाथनगर में एसडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचने के गुर सिखाए

राजकीय मध्य विद्यालय नाथनगर में गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों व स्थानीय लोगों को आपदा से बचने के गुर सिखाए। इस दौरान एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा ने कार्यक्रम आयोजित...

नाथनगर में एसडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचने के गुर सिखाए
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Apr 2017 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय मध्य विद्यालय नाथनगर में गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों व स्थानीय लोगों को आपदा से बचने के गुर सिखाए। इस दौरान एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा ने कार्यक्रम आयोजित कर विषम परिस्थिति में भी आपदा के बचाव के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि आजकल गर्मी के मौसम में अक्सर आग लगने की खबर हर जगह से आती रहती है। ऐसे समय में सबसे पहले घर में फंसे औरत, बच्चे और खासकर बेड पर पड़े मरीजों को बाहर  निकालने की जरूरत है। लोग मरीजों को निकालते वक्त उनका हाथ पैर आदि पकड़कर खींचते हैं जिससे मरीजों का मर्ज घटने के बजाए बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में अपने दिमाग को संतुलन में रखते हुए कपड़े का स्टेचर बनाकर मरीजों को निकालना चाहिए। इसके अतिरिक्त अन्य आपदाओं से लड़ने के कई तरीके भी एसडीआरएफ ने  मौखिक के अलावा उसे जमीन पर करके बताया। इस मौके पर टीम के संजीत कुमार, रमेश, ओमप्रकाश प्रसाद के साथ स्कूल के शिक्षक रंजू कुमारी, अमीषा कुमारी, राजकुमार मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें