फोटो गैलरी

Hindi Newsखगड़िया में सड़क की मांग को लेकर एनएच 107 जाम

खगड़िया में सड़क की मांग को लेकर एनएच 107 जाम

विधायक, पूर्व जनप्रतिनिधि व थानेदार के समझाने पर शांत हुए ग्रामीणचौथम(खगड़िया)। संवाद सूत्रसड़क निर्माण सहित अन्य विकास कार्य शुरू करने की मांग करते हुए पूर्वी तेलौंछ टोला के लोगों ने मंगलवार को एनएच...

खगड़िया में सड़क की मांग को लेकर एनएच 107 जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 10 Jan 2017 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

विधायक, पूर्व जनप्रतिनिधि व थानेदार के समझाने पर शांत हुए ग्रामीण

चौथम(खगड़िया)। संवाद सूत्र

सड़क निर्माण सहित अन्य विकास कार्य शुरू करने की मांग करते हुए पूर्वी तेलौंछ टोला के लोगों ने मंगलवार को एनएच 107 को छोटी तेलौंछ मिडिल स्कूल के पास जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान प्रदर्शन कर नाराजगी भी जताई। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। जाम के कारण एनएच के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। विधायक, पूर्व मुखिया व पुलिस पदाधिकारी के समझाने-बुझाने के बाद ये लोग शांत हुए। करीब एक घंटे बाद पुन: यातायात बहाल हुआ। इससे पूर्व प्रदर्शनकारी तेलौंछ वार्ड नंबर 17 के लोगों ने बताया कि उनके टोले में एक अदद सड़क नहीं है। सरकार की अन्य योजनाएं भी यहां नहीं उतर रही है। बगल के वार्ड 12 में जहां सीएम आएंगे, वहां खूब काम हो रहा है। क्यों? जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पूर्व मुखिया अमर कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद सदर विधायक पूनम देवी यादव भी पहुंची। मुखिया प्रतिनिधि अमर कुमार के इस लिखित आश्वासन पर जाम हटा कि 15 जनवरी से सड़क का निर्माण किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें