फोटो गैलरी

Hindi Newsआवास योजना में बिचौलिया तंत्र को हटाया जाए

आवास योजना में बिचौलिया तंत्र को हटाया जाए

शहर के चन्द्रशेखर सिंह नगर भवन में शनिवार को मुखिया संघ की बैठक जिलाध्यक्ष सुरेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें 116 पंचायत के मुखिया ने भाग लिया। बैठक के दौरान संघ के सदस्यों की ओर से कई...

आवास योजना में बिचौलिया तंत्र को हटाया जाए
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 15 Apr 2017 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के चन्द्रशेखर सिंह नगर भवन में शनिवार को मुखिया संघ की बैठक जिलाध्यक्ष सुरेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें 116 पंचायत के मुखिया ने भाग लिया। बैठक के दौरान संघ के सदस्यों की ओर से कई प्रस्ताव भी लाये गये। सर्वप्रथम पिछले बैठक की संपुष्टि की गई। जिलेभर के विभिन्न पंचायतों से आये मुखिया ने अपने अधिकार के बारे में विस्तृत चर्चा की। सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर का जो निर्माण चल रहा है, उसमें सहायक एवं बिचौलिया द्वारा अवैध तरीके सूची तैयार जिला कार्यालय को भेजी गई है। मुखिया संघ ने खेद व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से सुधार लाने की मांग की। वही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत दी जानेवाली राशि का मात्र 80 फीसदी हीं भुगतान हो पाया है। शेष लाभुकों का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। जिसपर मुखिया संघ के तमाम सदस्यों ने खेद व्यक्त करते हुए शेष लाभुकों की राशि अविलंब भुगतान करने की मांग की। इसके अलावे बीपीएल सूची पर भी प्रस्ताव लाया गया। जिसमें बताया कि बीपीएल सूची 2006 में प्रकाशित की गई थी। जिसमें बहुत सारे जरूरतमंद लोगों को शामिल नहीं किया जा सका। जिला प्रशासन से बीपीएल सूची को संशोधित करने की मांग करते हुए वंचित लाभुकों को पेशन देने की मांग की। प्रस्ताव लाया गया कि पंचायत स्तर पर कार्यरत सभी कर्मचारियों की अनुपस्थिति विवरणी अपने क्षेत्र के मुखिया से लेकर मानदेय भुगतान करायें। साथ ही ग्राम सभा द्वारा पारित सूची को शत प्रतिशत लागू करने पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिया गया कि इसे हरहाल में लागू किया जाए। साथ ही हाई कोर्ट द्वारा लिये गये निर्णय को सम्मान करते हुए ग्राम पंचायत अपने स्तर से काम करने की इच्छा जाहिर की है। बैठक में मुख्य रूप से मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष चंदन कुमार, विद्या वर्मा, संयोजक हरिहर यादव, कोषाध्यक्ष संतोष सिंह, सचिव मोहनलाल यादव, महसचिव सिद्धनाथ साहा, काशीनाथ चौधरी, रमन सिंह, सच्चिदानंद यादव, नूतन देवी, उर्मिला देवी, अर्चना देवी, अजय कुमार, रजनी मंडल, किरण देवी, ऋषिकांत साह, संतोष कुमार सिंह, रेखा देवी, विमल कुमार सोरने, बजरंगी यादव, रानी कुमारी सहित अन्य पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें