फोटो गैलरी

Hindi Newsबालिका कबड्डी खिलाड़ियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

बालिका कबड्डी खिलाड़ियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में सोमवार से चार दिवसीय कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। लखीसराय प्रखंड के मध्य विद्यालय दामोदर के प्रांगण में आयोजित शिविर में कुल 26 महिला खिलाड़ी भाग ले...

बालिका कबड्डी खिलाड़ियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Mar 2017 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में सोमवार से चार दिवसीय कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। लखीसराय प्रखंड के मध्य विद्यालय दामोदर के प्रांगण में आयोजित शिविर में कुल 26 महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं।

जिला कबड्डी संघ के सचिव शंभू कुमार ने बताया कि जिले में जागरूकता के लिए हर दो माह पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यहां के बच्चों को राज्य एवं राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता के लायक बनाने का प्रयास है। राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के बालक व बालिका वर्ग को तृतीय स्थान मिला है।

शिविर का उद्घाटन करते हुए सत्य नारायण प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। प्रशिक्षण में नेहा, पिंकी, मोना, शोभा, ज्योति, रूपम, अंशिका, अंशू, मोनी, करिश्मा, शिवानी, साक्षी, रिचा, अनुप्रिया, सोनालिका, मीरा, शिवानी, कविता, रंजू, कोमल, अंजली, शिवानी, कोमल, अंजनी, रेशम, लक्ष्मी एवं पूजा भाग ले रही है। खिलाड़ियो को नंद किशोर प्रसाद सिंह, कन्हैया कुमार, विपुल कुमार एवं मुकेश कुमार सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी प्रज्ञा विद्या विहार के निदेशक सह ग्रामीण रंजन कुमार ने दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें