फोटो गैलरी

Hindi Newsग्रामीण चिकित्सक कार्यालय अपहरण, फिरौती की मांग

ग्रामीण चिकित्सक कार्यालय अपहरण, फिरौती की मांग

ग्रामीण चिकित्सक नरेश यादव का बदमाशों ने किया अपहरणशुक्रवार की दोपहर से ही नरेश का नही मिल रहा सुरागशाम के समय मोबाइल से बदमाशों ने किया था परिजनों को फोनदो लाख फिरौती मांगें जाने की है सूचनापरिजनों...

ग्रामीण चिकित्सक कार्यालय अपहरण, फिरौती की मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 08 Apr 2017 12:12 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीण चिकित्सक नरेश यादव का बदमाशों ने किया अपहरण

शुक्रवार की दोपहर से ही नरेश का नही मिल रहा सुराग

शाम के समय मोबाइल से बदमाशों ने किया था परिजनों को फोन

दो लाख फिरौती मांगें जाने की है सूचना

परिजनों ने थाने में दी है लिखित सूचना, दहशत में घर के लोग

पुलिस मामले की कर रही है गहराई से जांच

अपहृत का मोबाइल लोकेशन के बारे में ली जा रही जानकारी

लक्ष्मीपुर (जमुई)। निज संवाददाता

जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव निबासी नरेश यादव का कथित रूप से अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। नरेश यादव गांव-गांव में घूमकर लोगों का इलाज किया करता था। शुक्रवार की दोपहर वह घर से अलकजरा गांव से एक मरीज का इलाज कर लौट रहा था। इसके बाद वह घर नही लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कोई सुराग नही मिला। अपहृत के भाई सीताराम यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात किसी ने उसके भाई के मोबाइल से ही फोन किया था। मोबाइल पर उसने यह बताया कि तुम्हारे भाई का अपहरण कर लिया गया है। दो लाख रूपये की व्यवस्था करो। अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे। इसके बाद उसने तुरंत मोबाइल काट दिया। सीताराम का कहना है कि जब पुन: अपने भाई के मोबाइल पर फोन लगाया तो स्वीच ऑफ बताने लगा। रात में कई बार फोन लगाये लेकिन हमेशा मोबाइल स्वीच ऑफ ही बता रहा था। उसने बताया कि यह जानकारी घर के अन्य लोगों को दी गयी। जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग पूरी रात सो नही पाये। उसने बताया कि शनिवार की सुबह करीब आठ बजे इस मामले में लिखित सूचना थाने को दिया हूं। इधर पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी सूचना थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को भी दी है। लिखित आवेदन मिलने के बाद थानाध्यक्ष तेलियाडीह गांव जाकर घटना की पूरी जानकारी हासिल की। थानाध्यक्ष दूबे देवगुरू ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही इस मामले का खुलासा होगा। वहीं एसपी जयंतकांत ने बताया कि उन्हें भी इसकी सूचना मिली है। यह इलाका नक्सल प्रभावित है। नरेश यादव घूूम-घूम कर लोगों का इलाज करता था। हो सकता है नक्सली उसे इलाज कराने के लिए ले गये होंगे। उन्होंने बताया कि मोबाइल का लोकेशन लिया जा रहा है। सभी विंदूओं पर जांच की जा रही है। शीघ्र ही इस मामले में आवश्यक कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष को इस मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें