फोटो गैलरी

Hindi Newsमंत्री जलील मस्तान पर सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज

मंत्री जलील मस्तान पर सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज

शुक्रवार को पूर्णिया सीजेएम कोर्ट में अमौर के विधायक एवं बिहार सरकार के उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के खिलाफ नालसी वाद दर्ज हुआ है। सीजेएम अवधेश कुमार ने सुनवाई की अगली तारीख 6...

मंत्री जलील मस्तान पर सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 03 Mar 2017 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को पूर्णिया सीजेएम कोर्ट में अमौर के विधायक एवं बिहार सरकार के उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के खिलाफ नालसी वाद दर्ज हुआ है। सीजेएम अवधेश कुमार ने सुनवाई की अगली तारीख 6 मार्च तय की है। यह मुकदमा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाकर एक जनसभा में सार्वजनिक रुप से उन्हें अपमान करने के आरोप में रामबाग निवासी मृगेन्द्र कुमार ने दायर किया गया है। इस मुकदमा के समर्थन में घटना वाले दिन की वीडियो को साक्ष्य के रुप में प्रस्तुत किया है। अधिवक्ता सुनील कुमार सिंहा की ओर से दायर इस परिवाद-पत्र में यह आरोप लगाया गया है कि विगत 22 फरवरी को अमौर स्टेडियम में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर पर मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के उकसावे पर जूते फेंके गए और उन्होंने स्वयं प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। इसके कारण प्रधानमंत्री की छवि को जहां धूमिल करने का प्रयास किया गया वहीं वैमनस्यता फैलाने की कोशिश की गयी। अभियोगी ने अदालत से मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के खिलाफ भा.द.वि. की धारा 121, 121ए, 158ए, 158बी, 500, 504, 506, 120बी के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। इस अभियोग पत्र के कुछ गवाहों के भी नाम दर्शाए गए हैं। इस मामले में कोर्ट द्वाराअगली निर्धारित तिथि को उपलब्ध साक्ष्य और अभियोगी के पक्षों की सुनवाई के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें