फोटो गैलरी

Hindi Newsबाइक लुटेरा गिरोह के 3 सदस्य धराये

बाइक लुटेरा गिरोह के 3 सदस्य धराये

पुलिस ने बाइक लूटकांड का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो हथियार, एक गोली, दो बाइक, और आठ मोबाइल फोन भी बरामद किये गये। शनिवार को सदर थाना में...

बाइक लुटेरा गिरोह के 3 सदस्य धराये
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने बाइक लूटकांड का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो हथियार, एक गोली, दो बाइक, और आठ मोबाइल फोन भी बरामद किये गये। शनिवार को सदर थाना में पत्रकारों से बात करते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एएसपी राजेश कुमार द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर घैलाढ़ थाना के महुआ गांव निवासी अमित कुमार यादव, भेलवा के अमित कुमार राम और गढ़िया के रौशन कुमार के घर पर छापेमारी की। छापेमारी में रौशन के घर से लूट में उपयोग किये गये एक पल्सर बाइक, एक पिस्टल, एक कारतूस के साथ आठ मोबाइल और कई सीम भी बरामद किये। छापेमारी के दौरान अमित यादव, अमित राम और रौशन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपने बयान में रौशन कुमार ने सभी लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए लूट में शामिल अन्य अपराधियों का नाम भी पुलिस को बताया। उसने गढ़िया के मनीष कुमार, अमित राम, अमित यादव और राजेश कुमार को भी मुख्य आरोपी बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मनीष कुमार इस गिरोह का मुख्य सरगना है। यह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। रौशन कुमार की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गम्हरिया थाना से लूटी गयी मोबाइल और सहरसा के बैजनाथपुर ओपी से लूटी गयी स्पेलडर प्लस बाइक भी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लूटी गयी अन्य बाइक की बरामदगी और धटना में शामिल मनीष कुमार और राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। टीम में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, अनि मुकेश कुमार मुकेश, अनि राजेश कुमार, अनि संजीव कुमार, अनि प्रसुंजय कुमार, अनि रणवीर कुमार राउत, अनि कृत्यानंद पासवान, कमांडो हेड विपीन कुमार, अमर कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, उदयशंकर, राजेन्द्र कुमार शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें